Mahashivratri महाशिव रात्रि के अवसर पर कपालफोड़ी में मंत्रो उच्चारण के साथ किया भगवान शिव की आराधना

Mahashivratri

किसन लाल विश्वकर्मा

 

Mahashivratri महाशिव रात्रि के अवसर पर कपालफोड़ी में मंत्रो उच्चारण के साथ किया भगवान शिव की आराधना

Mahashivratri मगरलोड : ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड में महज 15 किलोमीटर दूर ग्राम कपालफोड़ी के मां शीतला मंदिर के सामने भगवान भोलेनाथ की स्वयं-भू शिवलिंग मौजूद है। जहा ग्रामीणों ने पुरी रात गाजे बाजे के साथ जगराता किया। साथ ही सुबह मंत्रो उच्चारण के साथ हवन कर पूजा अर्चना किया गया और गांव सहित क्षेत्र के लोगों के लिए सुख समृद्धि के लिए कामना किया।

खास बात यह है, की यह जो शिवलिंग है उसकी आकार धीरे धीरे बड़ता ही जा रहा है।
मान्यता है, की यहा जो भक्त महादेव की दरबार में सच्चे मन से आते है उनकी तमाम मन्नते है वो पूर्ण होता है।
यही वजह है,की इसके दर्शन के लिए श्रद्धालु काफी दूर दूर से खींचे चले आते है।

Surguja breaking news महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न शिवालयों में सरगुजा पुलिस की रहेगी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था

भगवान शिव के इस पूजा में मुख्यरूप से कन्हैया दीवान,महेश दीवान,कुंजबाई दीवान,जितेंद्र दीवान, धनेश्वर साहू, परस दीवान,दशरत निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU