Mahashivratri महाशिवरात्रि पर निकलेगी विशाल शोभा यात्रा, 111 जोड़े करेंगे रुद्राभिषेक

Mahashivratri

राजकुमार मल

 

Mahashivratri  महाशिवरात्रि पर निकलेगी विशाल शोभा यात्रा, 111 जोड़े करेंगे रुद्राभिषेक

 

Mahashivratri  भाटापारा-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में विशाल शोभा यात्रा ( शिव बारात ) व 111 जोड़ों के द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन रुद्राभिषेक की रूपरेखा बनाने व तैयारी के संदर्भ में जय भोले कांवरिया संघ की बैठक श्याम स्नेह एजेंसी में संपन्न हुई जिसमे तय किया गया कि 8 मार्च महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर संध्या 5.30 बजे महासती मंदिर से भगवान शिव की विशाल शोभा यात्रा निकलेगी जो गोविंद चौक, रामसप्ताह चौक,आजाद चौक, जयस्तंभ चौक,फौवारा चौक होते हुए नगर पालिका स्थित महाकाल मंदिर तक जायेगी जहां भगवान शंकर की महाआरती कर ठंडाई का प्रसाद वितरण किया जाएगा तदुप्रांत रात्रि 8 बजे से पुरानी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मंडी रोड स्थित मंगल भवन में विद्वान आचार्य श्री ओम प्रकाश जी जोशी (थान खमरिया) व पंडित जितेंद्र तिवारी जी के कुशल मार्गदर्शन में 111 जोड़ों द्वारा भगवान शंकर का पार्थिव शिवलिंग पूजन रुद्राभिषेक किया जाएगा ।

Mahashivratri विदित हो की जय भोले कांवरिया संघ द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर प्रतिवर्ष जो शोभायात्रा निकाली जाती है उसमे शामिल होने नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी शिवभक्त आते है जिनका नगर की धार्मिक,सामाजिक,व्यापारिक व राजनीतिक संस्थाओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया जाता है । पार्थिव शिवलिंग पूजन रुद्राभिषेक में बैठने वाले जोड़ों के लिए पूजा की समस्त सामग्री की व्यवस्था संघ के द्वारा निशुल्क की जाती है इस वर्ष रुद्राभिषेक में बैठने भिलाई,रायपुर से भी कई जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है !

Shri Ramcharit Manas हैरत में डाल रहे हैं धार्मिक ग्रंथ, श्री रामचरितमानस सबसे अव्वल

Mahashivratri उक्त आयोजन को लेकर शिवभक्तों में विशेष उत्साह दिख रहा है आयोजन समिति भी सभी तैयारियों को पूर्ण रूप देने में सक्रिय है ।

सम्पूर्ण आयोजन को लेकर हुई बैठक में प्रमुख रूप से संघ के वरिष्ठ सदस्य बृज किशोर अग्रवाल,मुकेश बालानी,विपिन अग्रवाल,गोपाल पुरोहित,दीपक मल,रामजी जोशी,रवि गुप्ता,प्रकाश शर्मा,धनंजय गुप्ता, विनय ठाकुर,संदीप मल दिनेश सचदेव,नंदन शर्मा सहित भागवत कथा वाचक पंडित हरगोपाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU