Maharashtra: केमिकल कंपनी में विस्फोट से 4 की मौत

Maharashtra

0 कई किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की आवाज

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डोंबिवली के पूर्व एमआईडीसी स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। अनुदान केमिकल कंपनी में गुरुवार दोपहर एक बजे हुए इस विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।

कई कारें जलकर खाक

बता दें कि डोंबिवली फेस टू में अनुदान केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट हो गया। आग इतनी भयावह था कि धुएं के गुबार के साथ विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कंपनी के बगल में हुंडई कार कंपनी के सर्विस सेंटर में भी आग फैल गई जिससे कई कारें जलकर खाक हो गई। इतना ही नहीं, कई और कंपनियां भी इस आग की चपेट में आ गई। दमकल विभाग की लगभग दो दर्जन से अधिक गाड़िया घटना स्थल पर पहुंचकर आग को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।

क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?

डोंबिवली आग की घटना पर महाराष्ट्र डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, “डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है।”

घटना स्थल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच चुकी है और यहां से लोगों को हटाने का काम जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU