Madhya Pradesh latest news करौली जा रहे सात श्रद्धालु लापता,दो के शव बरामद

Madhya Pradesh latest news

Madhya Pradesh latest news बचाव कार्य में जुटा प्रशासन 

 

Madhya Pradesh latest news मुरैना !  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से आज पैदल चंबल नदी पार कर राजस्थान के करौली माता दर्शन के लिए जा रहे सात श्रद्धालु नदी के तेज बहाव में बह गए।


हादसे में अब तक दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि पांच की तलाश अब भी जारी है।


Madhya Pradesh latest news कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि राजस्थान मध्यप्रदेश सीमा पर सबलगढ़ अनुविभाग के टेंटरा थाने स्थित रायड़ी राधेन गाँव के पास चम्बल नदी पार कर 17 लोग राजस्थान स्थित कैला देवी माता के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान सात लोग पानी के बहाव में बह गए। दो के शव बरामद कर लिए गए हैं।


उन्होंने बताया कि शेष पांच की तलाश जारी है। प्रशासन लगातार बचाव कार्य में जुटा है। आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।


सूत्रों के अनुसार सभी लोग शिवपुरी जिले के चिलावद गांव निवासी थे। इनमें से से 10 लोग सुरक्षित हैं। दो के शव मिले हैं। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है, राहत व बचाव कार्य जारी है।


Madhya Pradesh latest news  बताया जा रहा है कि जब लोग नदी पैदल पार कर रहे थे, उसी दौरान मगरमच्छ दिखाई देने की अफवाह फैली और श्रद्धालु नदी के भीतर ही घबरा गए। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सात लोग नदी पार कर राजस्थान की सीमा में पहुंच गए, वहीं तीन लोग रायड़ी गांव के पास ही रह गए।


मृतकों की पहचान देवकीनंदन कुशवाह (55) और कल्लो कुशवाह (40) के तौर पर हुई है। एक बच्चा, तीन महिलाएं और एक पुरुष की तलाश लगातार जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU