(Madhya Pradesh Latest News) जंगल है तभी तो जीवन है

(Madhya Pradesh Latest News)

(Madhya Pradesh Latest News) जंगल है, तभी जीवन संभव है, इस वाक्य को चरितार्थ कर रहा है इंदौर वन मंडल

(Madhya Pradesh Latest News) इंदौर। इंदौर वन मंडल द्वारा 200 हेक्टेयर जमीन पर जंगल तैयार किया जा रहा है, जो भविष्य में ग्रामीणजनों की भाग्य रेखा बदलेगा। इससे वन उपज तो मिलेगी ही साथ ही पर्यावरण, रोजगार, कौशल-विकास, जल संरक्षण आदि में भी महत्वपूर्ण साबित होगा। वन मंडल अधिकारी नरेंद्र पंडवा के अनुसार, क्षतिपूर्ति वनीकरण योजना के तहत मानपुर फारेस्ट रेंज के अवलाये में 120 हेक्टेयर और इंदौर फारेस्ट रेंज के कम्पेल में 79 हेक्टेयर में जंगल खड़ा किया जा रहा है।

(Madhya Pradesh Latest News)  इन दोनों इलाकों की बंजर भूमि और बिगड़े वनों को सुधारते हुए कंटीली झाडिय़ाँ हटाकर गड्ढे खोदे गये। उपजाऊ मिट्टी और खाद के साथ बीज डाले गये। अब ये बीज अंकुरित हो गये हैं। जंगलों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग की गई है। कुछ सालों बाद यह पौधे वृक्ष का रूप ले लेंगे। फलों के साथ-साथ जलाऊ लकड़ी और घास मिलेगी। प्रचुर मात्रा में मिले घास को दूध उत्पादकों को किया जायेगा। जिसके कारण दूध उत्पादन बढ़ेगा।

योजना के तहत जमीन तैयार करने और जंगल बनाने में ग्राम समितियों के साथ-साथ बीएसएफ ओर ग्रामीणों ने बढ़ चढक़ कर हिस्सा लिया। स्थानीय निवासी रमण बैरागी और अन्य ग्रामीणजनों का कहना है कि भविष्य में यह जंल हमारी भाग्य रेखा को बदल देगा। इससे कई ग्रामों की उन्नति, समृद्धि होगी।

अवलाय में एक लाख 20 हजार पौधे रोपे गये तथा दस तलैया बनाई गई है। इसी तरह कम्पेल बीट में 79 हजार पौधे रोपे गये। यहां चार तलैया, एक तालाब, तीन हजार कंटूर ट्रेंच, 15 चेकडेम और 32 अन्य जल संरचनाएं तैयार की गई। ग्रामीण जन खुद कहने लगे हैं कि जंगल है तभी तो जीवन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU