Madhya Pradesh Breaking : कूनो नेशनल पार्क प्रशासन में एक और चीता की मौत से मचा हड़कंप, अब तक तीन शावकों समेत 8 चीतों की हो चुकी है मौत

Madhya Pradesh Breaking :

Madhya Pradesh Breaking कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत,अब तक तीन शावकों समेत 8 चीतों की हो चुकी है मौत

 

Madhya Pradesh Breaking मुरैना !  मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में आज एक और सूरज नामक चीता की मृत्यु हो गयी। जबकि पिछले पांच महीने में तीन शावकों समेत 8 चीतों की मौत हो चुकी है।

Madhya Pradesh Breaking


वन विभाग के सूत्रों के अनुसार चीता सूरज पार्क में आज सुबह इनक्लोजर के बाहर लेटा था जब पास में कूनो प्रबंधन के अधिकारियों ने जाकर देखा तो वह मृत मिला। एक हफ्ते के अंदर ही यह दूसरे चीते की मौत है। जबकि पिछले पांच महीने में तीन शावकों समेत 8 चीतों की मौत हो चुकी है। सूरज की मौत का कारण भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा।

Madhya Pradesh Breaking


सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले ही तेजस नामक चीते की मौत हुई थी। उसकी मौत मादा चीते के साथ आपसी झड़प में घायल होने से हुई थी। तेजस लड़ाई के बाद घायल हो गया था, बाद में उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण आपसी लड़ाई बताया गया था। चीतों की मौत से कूनो पार्क प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।


कूनो पार्क प्रबंधन के अनुसार 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो लाए गए थे। इस तरह कूनो में कुल 20 चीते हो गए थे। जबकि एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था।

Jagdalpur Collector : इंद्रावती नदी के महादेवघाट में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, देखिये Video

इस तरह कुल 20 चीतों में से पांच की मौत जाने पर अब 16 चीते ही कूनो नेशनल पार्क में बचे है। जबकि चार शावकों में से भी तीन शावकों की मौत हो चुकी है। जिनमें अब केवल एक ही शावक जिंदा बचा है। इस तरह से कूनो में 15 चीते और एक शावक बचा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU