Madhya Pradesh Breaking मोदी के नेतृत्व में भारत बना विश्व का सरताज : शिवराज

Madhya Pradesh Breaking

Madhya Pradesh Breaking मोदी के नेतृत्व में भारत बना विश्व का सरताज : शिवराज

Madhya Pradesh Breaking श्योपुर !  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के स्वर्णिम 9 साल पूर्ण हुए हैं। इस काल में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की।

श्री चौहान आज यहाँ जिले के विजयपुर विकासखंड मुख्यालय स्थित आईटीआई परिसर में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व में सरताज बना हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने श्योपुर जिले की कूनो में चीता प्रोजेक्ट की सौगात दी।

इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री जोतिरादित्य सिंधिया, राज्यमंत्री उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग, राज्य सहरिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा तुरषनपाल बरैया, क्षेत्रीय विधायक सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष  गुड्डी बाई आदिवासी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों के लिए जिंदगी बदलने का अभियान हैं। इस योजना के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भरता मिली हैं। इस योजना के तहत लाड़ली बहनों को चरणबद्ध तरीके से राशि बढ़ाते हुए तीन हजार रूपए तक की जाएगी। उन्होंने पीएम किसान सम्माननिधि के तहत केन्द्र सरकार 6 हजार रूपए वार्षिक दे रही हैं। राज्य सरकार 4 हजार रूपए दे रही हैं। इसे बढ़ाकर अब 6 हजार रूपए कर दिया गया हैं। इस प्रकार अब 12 हजार रूपए की राशि किसानों को एक साल में मिलेगी। उन्होंने कहा कि 12वीं में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जा रहे हैं, वहीं 12वीं में टॉपर छात्र-छात्राओं स्कूटी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि 4 जुलाई को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉंच की जा रही हैं, जिसमें विभिन्न कंपनियों, फैक्ट्री में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को 8 हजार रूपए मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियों की संरक्षण के लिए वरदान साबित होगी। इस योजना के तहत बेटियों को पढ़ने के लिए शासन की ओर से पूरी फीस प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि श्योपुर जिले में चीता प्रोजेक्ट, मूंझरी बांध, मेडिकल कॉलेज की स्थापना, चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना आदि के माध्यम से लगातार विकास कार्य जारी हैं। विजयपुर क्षेत्र के किसानों की मांग पर 539 करोड़ रूपए की वृहद सिंचाई परियोजना चेंटीखेड़ा बांध का आज भूमिपूजन किया गया हैं। इससे 15 हजार 300 हेक्टेयर भूमि सिंचित होंगी, तथा 25 हजार की आबादी को पेयजल की सुविधा भी मिलेगी।

श्री तोमर ने कहा कि श्योपुर जिले का विजयपुर, कराहल क्षेत्र वर्ष 2003 से पूर्व तक इतना पिछड़ा हुआ था कि, लोगों को साफ पानी पीने को उपलब्ध नहीं था, लेकिन आज गांव-गांव में पानी की उपलब्धता हैं। सिंचाई के क्षेत्र में जिले को आत्मनिर्भरता मिली हैं। 24 गांव की नहर के निर्माण से किसानों की सिंचाई क्षमता में वृद्धि हुई हैं। वहीं पिछले दिनों बड़ौदा क्षेत्र में मूंझरी बांध का भूमिपूजन संपन्न हुआ और आज मुख्यमंत्री श्री चौहान विजयपुरवासियों को चेंटीखेड़ा बांध की सौगात देने के लिए आए हैं।

सिंधिया ने कहा कि श्योपुर क्षेत्र में नया इतिहास रचा जा रहा हैं। विकास की योजनाएं मूर्तरूप ले रही हैं। श्री माधो महाराज प्रथम द्वारा स्थापित नेरोगेज को अब तीन हजार करोड़ की योजना से ब्रॉडगेज में बदला जा रहा हैं। प्रथम चरण में ग्वालियर से श्योपुर और द्वितीय चरण में श्योपुर से कोटा तक ब्रॉडगेज का निर्माण होगा। प्रथम चरण का कार्य वर्तमान में चल रहा हैं। 170 करोड़ रूपए की चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण तथा 415 करोड़ की मूंझरी बांध परियोजना के भूमिपूजन के बाद आज चेंटीखेड़ा की 539 करोड़ की बांध परियोजना का भूमिपूजन इस क्षेत्र की विकास को निरंतर गति दे रहा हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को बहनों की जिंदगी में बदलाव लाने वाली योजना बताते हुए कहा कि, इसे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगी।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरूण चुग ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रदेश भर में मामा की संज्ञा दिए जाने को जनता और उनके बीच का आत्मीय प्रेम एवं जुड़ाव बताते हुए कहा कि श्री चौहान के नेतृत्व में मप्र आगे बढ़ रहा है।

चौहान ने 644 करोड़ 41 लाख रूपए के विकास निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यस किया। 105 करोड़ 41 लाख रूपए की तीन सड़कें लोकार्पित की गई, वहीं 539 करोड़ रूपए लागत से बनने वाले चेंटीखेड़ा वृहद सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया गया।

जो तीन सड़कें लोकार्पित हुई हैं, उनमें इकलौद तिराहे से गांधी चौक सिटी पोर्सन विजयपुर लंबाई 4.3 किलोमीटर, टेंटरा विजयपुर मार्ग से इकलौद मार्ग लंबाई 6 किलोमीटर तथा गोरस-आवदा-अजापुरा मार्ग लंबाई 34.23 किलोमीटर शामिल हैं।

लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान एनआरएलएम अंतर्गत संचालित 285 स्व सहायता समूहों को 5 करोड़ 21 लाख रूपए की सीसीएल राशि का चेक प्रदान किया गया। इस सीसीएल राशि का उपयोग महिलाएं अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए कर सकेंगी।

Manipur congress राहुल को मणिपुर में केंद्र के इशारे पर रोका गया : कांग्रेस

कार्यक्रम के दौरान बालिका परी सोनी एवं रिषिका शिवहरे को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत महिला एवं बाल विकास की ओर से लाभांवित करते हुए एक लाख 18 हजार रूपए की राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU