Madhya Pradesh Breaking : भट्टा संचालक के कब्जे से मुक्त आधा सैकड़ा मजदूर

Madhya Pradesh Breaking :

Madhya Pradesh Breaking मध्यप्रदेश के  ईंट भट्ठा पर बंधक आधा सैकड़ा मजदूर मुक्त

Madhya Pradesh Breaking मुरैना मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा अनुभाग में एक ईंट भट्ठा संचालक द्वारा बंधक बनाकर रखे आधा सैकड़ा मजदूरों को आज जिला प्रशासन ने भट्टा संचालक के कब्जे से मुक्त कराकर उन्हें दस लाख रुपये मजदूरी के दिलाकर उनके ग्रह जिले सकुशल भिजवा दिया।


कलेक्टर अंकित अस्थाना ने आज यहां बताया कि विगत दिवस दूरभाष पर जौरा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अरविंद सिंह माहौर को सूचना मिली कि आधा सैकड़ा मजदूरों को ठेकेदार राममूर्ति जिला बॉदा उत्तर प्रदेश से लेकर मुरैना के जौरा अनुभाग में संचालित एक ईंट भट्टा संचालक सुदेश त्यागी के यहां लाया था और उन मजदूरों को मजदूरी के दस लाख रुपये न देकर इन सभी को बंधक बनाए हुए है।

New delhi news update : नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र में विकास समझौता


इस पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने तत्काल राजस्व दल के साथ ईंट-भट्टा पर छापा मारकर 50 मजदूरों को मजदूरी के दस लाख रुपये भट्टा संचालक से दिलाकर उसके कब्जे से मुक्त कराया और उन्हें तत्काल सकुशल वाहनों से बांदा जिले के लिये रवाना किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU