Madhya Pradesh Big मृत्यु का स्थान बदलने पर रेत कंपनी के पांच कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज

Madhya Pradesh Big

Madhya Pradesh Big मृत्यु का स्थान बदलने पर पांच लोगाें के खिलाफ अपराध दर्ज

Madhya Pradesh Big अनूपपुर !   मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने चार माह की जांच के बाद एक ट्रक चालक की मृत्यु के घटना स्थल को बदलने पर एक रेत कंपनी के पांच कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 29 सितंबर को बैरीबांध के पास एक ट्रक में चालक मोहन सिंह गोंड़ का शव मिला था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने पाया कि मृत्यु करंट लगने से हुई है।

United Nations सोमालिया में बाढ़ से 100 लोगों की मौत: संयुक्त राष्ट्र

Madhya Pradesh Big पुलिस ने जाँच में पाया कि मृत्यु दमना रेत खदान में टीपी लेने के बाद उस समय हुई ,जब मृतक रेत समतल करने केबिन में चढ़ा था। रेत कंपनी के मैनेजर बबलू सिंह सहित ओमप्रकाश सोनी, अंकित कुशवाहा, अशोक भरिया और अनीश चौधरी ने शव को नौ किलोमीटर दूर रख दिया, तो पुलिस ने कल पांचों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU