Madhya Pradesh Assembly Elections : मध्यप्रदेश में तीन बजे तक 60़ 52 प्रतिशत मतदान

Madhya Pradesh Assembly Elections :

Madhya Pradesh Assembly Elections मध्यप्रदेश में तीन बजे तक 60़ 52 प्रतिशत मतदान

Madhya Pradesh Assembly Elections भोपाल !  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आज मतदान के दौरान दिन में तीन बजे तक पांच करोड़ 60 लाख से अधिक मतदाताअों में से लगभग 60़ 52 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। झड़प की इक्का दुक्का खबरों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और यह शाम छह बजे समाप्त हो जाएगा। हालाकि नक्सली प्रभावित तीन जिलों में संबंधित मतदान केंद्रों में मतदान दिन में तीन बजे समाप्त हो गया।

Madhya Pradesh Assembly Elections राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार सभी 230 क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ। दोपहर तीन बजे तक आठ घंटों के दौरान औसतन 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले। नक्सली प्रभावित बालाघाट जिले के बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्राें पर तथा मंडला जिले के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के 47 और मंडला विधानसभा क्षेत्र के आठ मतदान केंद्रों तथा डिंडोरी जिले के डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले 40 मतदान केंद्रों पर वोटिंग तीन बजे समाप्त हो गयी। इन क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से अधिक का मतदान हुआ है।

दोपहर तीन बजे तक आगरमालवा जिले में 69़ 96 प्रतिशत, अलीराजपुर में 50़ 66 प्रतिशत, अनूपपुर में 62़ 47, अशोकनगर में 61़ 49 प्रतिशत, बालाघाट में 68़ 55, बड़वानी में 59़ 50, भिंड में 52़ 14 प्रतिशत, भोपाल में 45़ 34 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 68़ 07 प्रतिशत, देवास में 66़ 31 प्रतिशत और जबलपुर में 58़ 09 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

Madhya Pradesh Assembly Elections राज्य में मतदान सभी 64 हजार 626 मतदान केंद्रों पर चल रहा है। “क्रिटिकल” मतदान केंद्रों की संख्या 17 हजार 32 है। कुल एक हजार 316 “वल्नरेबल” क्षेत्र चिंहित किए गए हैं। ऐसे क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए राज्य पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों के अलावा रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया गया है। “नॉन फोर्स मेजर” के तहत कुल 42 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकॉस्टिंग और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। मतदान केंद्रों पर और सख्त निगरानी के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल में कंट्रोल रूम से वेबकॉस्टिंग को “लाइव” देखा जा रहा है।

निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से वोट डालने का अनुरोध किया है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 75़ 63 प्रतिशत और वर्ष 2013 के चुनाव में 72़ 69 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।

Madhya Pradesh Assembly Elections राज्य में सोलहवीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में कुल 2533 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 2280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक अन्य (थर्ड जेंडर) प्रत्याशी शामिल हैं। मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान बुधनी से, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा से और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से, प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से और फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले के निवास से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एक क्षेत्र से तथा चार सांसद, राज्य सरकार के दो दर्जन से अधिक मंत्री और अन्य प्रमुख नेताओं की किस्मत भी मतदान के बाद ईवीएम में कैद हो जाएगी।

कुल 2533 प्रत्याशियों में भाजपा और कांग्रेस के 230-230 के अलावा बसपा के 181, सपा के 71 और 1166 निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। मतदाताओं की कुल संख्या पांच करोड़ 60 लाख 58 हजार से अधिक में दो करोड़ 87 लाख 82 हजार से ज्यादा पुरुष और दो करोड़ 71 लाख, 99 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। अन्य मतदाता यानी थर्ड जेंडर की संख्या 1292 है।

Superintendent of Police Trilok Bansal पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने सपरिवार किया मतदान

आज मतदान समाप्त होने के बाद मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU