Lucknow Politics Breaking  26 अप्रैल के बाद अमेठी-रायबरेली के ‘पत्ते‘ खोलेगी कांग्रेस

Lucknow Politics Breaking  

अजय कुमार

Lucknow Politics Breaking अमेठी से राहुल तो रायबरेली से प्रियंका वाड्रा होंगी प्रत्याशी !

    Lucknow Politics Breaking लखनऊ। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को और अमेठी में 20 मई को पांचवें चरण में  होना है। दूसरे चरण और पांचवें चरण के बीच 24 दिनों का अंतराल गांधी परिवार के लिये सियासी रूप से बहुत चौकानें वाला हो सकता है। कयास लगाये जा रहे हैं कि वॉयनाड के मौजूदा और अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी वॉयनाड में 26 अप्रैल को मतदान होने के बाद अमेठी से चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं।

 

    Lucknow Politics Breaking इस बात को हवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दी है।  महाराष्ट्र के नांदेड में एक रैली को संबोधित करते हुए  पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा पीएम ने कहा कि राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर केरल के वायनाड गए, अब उन्हें वायनाड से भी हार का डर सता रहा है। पीएम ने कहा, शहजादे अब वायनाड छोड़कर दूसरी सेफ सीट ढूंढ रहे हैं।वैसे मोदी ने इसी के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा था।

वैसे कांग्रेस पार्टी सूत्रों के अनुसार भी राहुल गांधी अमेठी से पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं। पार्टी की ओर से इस बारे में संकेत भी दिया गया। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी आगामी 26 अप्रैल के बाद अमेठी सीट से अपना नामांकन भरेंगे। तब तक दूसरे चरण में वायनाड में मतदान हो चुका होगा, जहां से वह अभी पार्टी प्रत्याशी हैं। पार्टी का मानना है कि अब भी गांधी परिवार को इन परंपरागत सीटों पर अधिक प्रचार की आवश्यकता नहीं है। शायद इसी वजह से अब तक पार्टी ने दोनों ही सीटों पर अपने पत्ते खोलने से परहेज किया है।

उधर, कुछ दिनों पूर्व अखिलेश के साथ प्रेस कांफ्रेस करते हुए राहुल गांधी ने गोलमोल जबाव  देकर सस्पेंस बरकरार रखा था। अमेठी से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने कहा कि यह पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति का अधिकार क्षेत्र है और वह इसके फैसले का पालन करेंगे। जबकि भाजपा ने स्मृति ईरानी को अमेठी सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया है।राहुल गांधी ने कहा कि सीईसी और कांग्रेस अध्यक्ष मुझ से जो भी करने को कहेंगे, मैं करूंगा। ऐसे फैसले हमारी सीईसी में होते हैं। हाल ही में अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि राहुल गांधी 26 अप्रैल के बाद अमेठी आएंगे और वह धर्म और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा था कि राहुल गांधी से हमें सचेत रहना होगा राहुल सनातन विरोधी पहले से हैं। स्मृति ईरानी 29 अप्रैल को नामांकन करेंगी।

    Lucknow Politics Breaking  बहरहाल,जब कांग्रेस नेता जयराम रमेश से  पूछा गया कि अमेठी-रायबरेली सीट से कांग्रेस किन्हें उम्मीदवार बनाएगी. इस सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि हम लोग चाहते हैं राहुल और प्रियंका गांधी अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ें. ऐसा ही कांग्रेस संगठन भी चाहता है. हालांकि राहुल गांधी ने पहले ही साफ कर दिया है कि उम्मीदवारों के संबंध में कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) तय करेगी.
बता दें कि माना जा रहा है कि अमेठी सीट से राहुल गांधी और रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. जहां अमेठी से बीजेपी ने फिर से स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं रायबरेली सीट पर बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है.

 

Durg Excise Commissioner आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बस स्टैंड, होटल एवं ढाबों में आकस्मिक दबिश

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर आगामी 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है। आगामी 27 अप्रैल से यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस वायनाड के मतदाताओं को मतदान से पहले यह संदेश नहीं देना चाहती है कि राहुल गांधी यह सीट छोड़ सकते हैं। अथवा वायनाड के विकल्प के रूप में अमेठी सीट भी है। इसलिए अभी तक कांग्रेस ने रणनीति के तहत अमेठी से पार्टी प्रत्याशी  घोषणा नहीं की है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से भी चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन वह अमेठी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU