Lucknow latest news : एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी से हडक़ंप, हिरासत में लिए गए पीएफआई से जुड़े लोग

Lucknow latest news :

Lucknow latest news लखनऊ, वाराणसी सहित कई बड़े शहरों में एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में लिए गए पीएफआई से जुड़े लोग

Lucknow latest news लखनऊ । उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्व्यॉड ने एक साथ कई शहरों में रविवार सुबह छापेमारी कर हडक़ंप मचा दिया। राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ में एटीएस ने एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई की है।

टीम ने मेरठ में थाना लिसाड़ी गेट और मवाना में छापा मारा। छापमारी के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े कुछ सदस्यों और अन्य संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक सीएए हिंसा से लेकर अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के नेटवर्क की तलाश करने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

korea police : कोरिया पुलिस ने दिया हिदायत, बेवजह आधी रात को शहर में न घूमे
टीम ने इस दौरान पीएफआई से जुड़े सदस्यों और उनकी गतिविधियों की जांच करने के लिए कई लोगों के खातों के लेनदेन और विदेश में फंडिंग के बारे में भी जरूरी जानकारियां भी हासिल करने की कोशिश की। टीम ने लिसाड़ी गेट इलाके से बुलन्दशहर सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अब्दुल खालिक अंसारी और मवाना थाना इलाके के मोहल्ला हीरालाल से मोहम्मद मूसा को ्रञ्जस् ने हिरासत में ले लिया था और उनसे पूछताछ की।

दरअसल समाजवादी पार्टी से बुलंदशहर का पूर्व महानगर अध्य्क्ष अब्दुल खालिक अंसारी पत्नी का इलाज कराने मेरठ में अपने भाई के घर आया था। इस बात की जानकारी टीम को हुई जिसके पास पहले से उसके पीएफआई से सम्बंध होने के थे पुख्ता इनपुट थे। वह लंबे समय से पीएफआई के साथ जुड़ा हुआ था और इन सभी की सीएए हिंसा में भी संदिग्ध भूमिका रही है।

गौरतलब है कि करीब तीन महीने पहले भी एटीएस ने खरखौदा, लिसाड़ीगेट, देहलीगेट सहित कई क्षेत्रों में दबिश दी थी। उस समय भी टीम ने फुरकान, मुनीर, फहीम सहित कई अन्य लोगों को पकड़ा था। एटीएस ने उस दौरान एक अधविक्ता को भी हिरासत में लिया था जो कि लंबे समय से पीएफआई से जुड़ा हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU