Lucknow फिर हाथी की सवारी कर सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

Lucknow

Lucknow स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में होगी वापसी, मायावती कुशीनगर से दे सकती हैं टिकट !

Lucknow लखनऊ । राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर से चर्चा में हैं। जानकारी के अनुसार एक बार फिर वह हाथी की सवारी कर सकते हैं। चर्चा है कि जल्द ही वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर कुशीनगर सीट पर ताल ठोक सकते हैं। यही वजह है कि नामांकन के कुछ दिन ही शेष होने पर भी बसपा ने कुशीनगर सीट होल्ड कर रखी गई है। लिहाजा, जल्द ही बसपा प्रमुख बड़े फैसले का एलान कर सकती हैं।

Lucknow  बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अभी तक 78 सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। देवरिया और कुशीनगर सीट पर प्रत्याशियों का मंथन तेज है। इसमें कुशीनगर सीट फिलहाल होल्ड कर दी गई है। इस पर किसी अन्य प्रत्याशी पर तुरंत विचार के बजाए स्वामी प्रसाद मौर्य से चल रही अंदरखाने बातों के परिणामों का इंतजार किया जा रहा है। वहीं बसपा और क्रस्स्क्क का चुनाव में क्या रोल रहेगा। इन सब मुद्दों पर पहले मंडल कॉर्डिनेटर रणनीति तय कर रहे हैं। इसके बाद अंतिम फैसला बसपा चीफ मायावती करेंगी. कुशीनगर में सात मई से नामांकन शुरू होगा।

 

Jammu and Kashmir वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद पुंछ में आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चे में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अपना सियासी ठिकाना बदलने के लिए भी जाने जाते हैं। 2016 में बसपा प्रमुख पर कई आरोप लगाकर पार्टी को अलविदा कहने वाले मौर्य अब फिर हाथी की सवारी को बेताब हैं। स्वामी ने 1980 के दशक से लोकदल से राजनीति शुरू की। इसके बाद स्वामी 1991-1995 तक जनता दल के प्रदेश महासचिव रहे। 1996 में वह बसपा में आए फिर यहीं से उनके सियासत की असली कहानी शुरू हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU