Lord Jagannath : दंतेवाड़ा में निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा,हजारों की संख्या में उमड़ा जान सैलाब भक्त

Lord Jagannath :

Lord Jagannath दंतेवाड़ा में निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा,हजारों की संख्या में उमड़ा जान सैलाब भक्त

Lord Jagannath दंतेवाड़ा ! |प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छेरा पहरा की रीति को सम्पन्न कराने के लिए राजा के रूप में माई दंतेश्वरी के प्रधान पुजारी जिया बाबा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में पहुचे ।माता को दिए वचन निभाने प्रतिवर्ष भगवान जगन्नाथ अपने माता के घर जाते हैं | 9 दिन की इस यात्रा का पड़ाव में अपने मौसी के घर विशेष व्यंजन का आनंद लेने भगवान पहुचते हैं जहां पकवान ग्रहण करते हैं |

मान्यता है कि भगवान के इस रथयात्रा में उनकी बहन सुभद्रा भी साथ होती है और अपने अर्धांगिनी लक्ष्मी को अकेले छोड़ देते हैं फलस्वरूप वह नाराज भी होती है ।प्रतीकात्मक रूप से मानवीय लीला का प्रदर्शन करता यह उत्सव भव्य रूप से मनाया जाता है ।इस यात्रा का यह दूसरा वर्ष दंतेवाड़ा में मनाया गया जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रथ खींचा ।

Mahatma Gandhi Rural Industrial Park : आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते एक और कदम

पुलिस और जिला प्रशासन ने जरूरी व्यवस्था बनाये रखी ताकि यात्रा में व्यवधान न हो ।शहर के मुख्य मार्ग को कुछ घंटों के लिए परिवर्तित किया गया था जिसमे पुलिस के बल जुटे रहे ।रथयात्रा दंतेवाड़ा बस स्टैंड तक पहुची जहां भगवान विश्राम करेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU