lok sabha general election 2024 घर पहुंच मतदान के लिए दिव्यांग मतदाताओं एवं बुजुर्गों में खुशी की लहर

lok sabha general election 2024

lok sabha general election 2024 जिले के 178 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के घर पहुंच रहे मतदान दल उल्लासमय वातावरण में हो रहा मतदान

 

lok sabha general election 2024

 

lok sabha general election 2024 बलौदाबाजार !  बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों जिन्होंने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने में असमर्थता जताई थी आज जिला निर्वाचन अधिकारी के एल चौहान के नेतृत्व में मतदान दल उनके घर पहुंच मतदान संपन्न करा रही है जिससे दिव्यांग मतदाताओं एवं बुजुर्गों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

कलेक्टर के एल चौहान ने आज मतदान दलों को कलेक्टर कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही स्वयं बुजुर्ग रामप्यारी ठाकुर उम्र 85 वर्ष के घर पहुँच बुजुर्ग माताजी का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया वही बैलेट पेपर के माध्यम से बुजुर्ग माता जी ने मतदान किया।

कलेक्टर के एल चौहान ने बताया कि जिले में ऐसे 178 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओ ने आवेदन किया था जिसके बाद आज मतदान दलों को उनके घर आवश्यक सामग्रियों के साथ उनके घरों में भेजा गया है जहाँ वे बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर रहे हैं।

lok sabha general election 2024  जिले के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता सरकार की इस पहल से बडे़ खुश नजर आ रहें हैं बलौदाबाजार के 69 वर्षीय दिव्यांग नरेंद्र चांवला ने सरकार की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बुजुर्ग एवं हम जैसे दिव्यांग जनों के लिए बहुत बड़ी सुविधा है आज हम भी लोकतंत्र का एक हिस्सा बनकर मतदान किये है।

 

Bhilai Breaking : दूध गर्म करते वक्त सिलेंडर से निकल रही आग के चपेट में आने से झुलसे महिला और दो बच्चे

 

वही मतदान दलों द्वारा मतदान पश्चात बुजुर्गों का बुके देकर सम्मान किया गया जिले में बिसाहिन बाई उम्र 100 वर्ष भाटापारा, रामप्यारी ठाकुर 85 वर्ष बलौदाबाजार, जानकीबाई पटेल 88 वर्ष ग्राम अमेरा, नरेंद्र चांवला 69 वर्ष ने मतदान किया है व आगे प्रक्रिया जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU