lok sabha election 2024  सातवें दिन  07 प्रत्याशियों ने जमा किए 10 नामांकन पत्र

lok sabha election 2024

हिंगोरा सिंह

lok sabha election 2024  सातवें दिन  07 प्रत्याशियों ने जमा किए 10 नामांकन पत्र

 

lok sabha election 2024 सरगुजा !  लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र – 01 सरगुजा हेतु सरगुजा जिले में गुरुवार को नाम निर्देशन के सातवें दिन कुल 07 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किए। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र क्रय नहीं किया है।

 

इन अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र –

lok sabha election 2024 नाम निर्देशन के सातवें दिन इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी शशि सिंह ने दो सेट, बहुजन समाज पार्टी से श्री संजय कुमार ने दो सेट नामांकन पत्र, हमर राज पार्टी से  अनुक प्रताप सिंह टेकाम ने दो सेट नामांकन पत्र, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लक्ष्मण सिंह उदय गोंड ने एक सेट नामांकन पत्र, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से कांता मिंज ने एक सेट नामांकन पत्र, निर्दलीय  अरविंद कच्छप ने एक सेट नामांकन पत्र तथा निर्दलीय उर्मिला सिंह पायका ने एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह कुल 07 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किए।

Chief Minister Vishnudev Sai मुख्यमंत्री साय का कांग्रेस पर करारा प्रहार : नक्सलियों के खात्मे के लिए पहले कांग्रेस का खात्मा जरूरी

lok sabha election 2024  बता दें नाम निर्देशन पत्र 19 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे से 03:00 बजे तक लिए जा सकेंगे। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी तथा अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01-सरगुजा हेतु मतदान की तिथि 07 मई को और मतगणना की तिथि 04 जून को निर्धारित की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU