lok sabha election 2024 इन जिलों की चुनावी रण में प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे 23 को दम

lok sabha election 2024

lok sabha election 2024 महासमुंद के चुनावी रण में मोदी दिखाएंगे 23 को दम

 

lok sabha election 2024 धमतरी। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान बस्तर लोकसभा सीट पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन सीटों के लिए वोटिंग होगी. जिन सीटों पर वोटिंग होगी उसमें महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट शामिल है.धमतरी की धरती से तीनों लोकसभा सीटों को एक साथ पीएम की सभा से साधा जाए. पीएम की होने वाली सभा को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता उत्साह में हैं.

lok sabha election 2024  लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इतना ही नहीं धुआंधार सभा और रोड शो कर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे है। इसी बीच अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित करने धमतरी पहुंच रहे हैं। यहां वे महासमुंद और कांकेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी को मत देने मतदाताओं से अपील करेंगे।

नामांकन जमा करने के चतुर्थ दिवस, 9 नामांकन जमा

बता दें कि पीएम का कार्यक्रम श्यामतराई कृषि उपज मंडी के पास होगा, जिसकी जोर शोर से तैयारी भाजपा द्वारा किया जा रहा है। वहीं, कार्यक्रम के लिए डोम तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पीएम के कार्यक्रम में कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में पहुंचेगें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU