lok sabha election 2024 संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान अधिकारी का स्थान महत्वपूर्ण, दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न – कलेक्टर

lok sabha election 2024

lok sabha election 2024 दो दिवसीय प्रशिक्षण में 1798 मतदान अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण

 

lok sabha election 2024 बेमेतरा !   लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त मतदान अधिकारी क्रमांक 02 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-03 का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ | प्रशिक्षण प्रातः 10.00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा एवं शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया |

 

lok sabha election 2024 कलेक्टर  शर्मा लगातार प्रशिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों से रूबरू होकर दिशा निर्देश दें रहें है | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मतदान दल में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने नियुक्त मतदान अधिकारी-2 व 3 गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए यह जरूरी है कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनें एवं अमल में लाएं। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट, बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा । उन्होंने मास्टर ट्रेनर को कहा कि मतदान कराने में होने वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में अच्छे से जानकारी दें।

कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में उत्साहपूर्वक भाग लेने कहा । उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी की नियुक्ति संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर की गई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ वहां पर नियुक्त कर्मचारियों की निष्पक्षता, सजगता सौर कार्यकुशलता पर निर्भर करता है।

 

इसके लिए मतदान केन्द्र के प्रमुख अधिकारी के रूप में मतदान अधिकारी को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया का पूरा ज्ञान होना चाहिए। ताकि वह सहयोगी कर्मचारियों को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आत्मविश्वास के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। इस दौरान जिलाधीश स्वयं प्रशिक्षणकर्ता के रूप में कुर्सी में बैठकर प्रशिक्षण देखी इस दौरान उन्होंने ट्रेनरों से सवाल किये और दिशा निर्देश दिए |

 

बता दें की शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में कुल 511 मतदान अधिकारीयों में 11 अनुपस्थित तथा शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 366 मतदान अधिकारीयों में से 3 अनुपस्थित थे | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारी कों अनुपस्थित लोगों कों कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है |

 

मास्टर ट्रेनर गौकरण पाटिल, श्री घनश्याम मांडले, श्री श्याम सिंह, श्री एस.पी.कोशले, श्री जीवधन देवांगन, श्री एस.एस. ठाकुर, श्री यशपाल राजपूत द्वारा सभी मतदान अधिकारीयों को अपने-अपने स्तर से अधिकारियों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण के साथ ही ईव्हीएम तथा वीवीपैट मशीन का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दे रहें है।

Jagdalpur latest news धमकी के साथ वेटनरी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खुले आम कांग्रेस का प्रचार

साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम सिलिंग, मॉक पोल, विभिन्न सूचना प्रपत्र आदि की भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU