भानुप्रतापपुर library प्रतिभावान Students के लिए साबित होगा मील का पत्थर : आईएस दुग्गा

library

library आज भानुप्रतापपुर मैं लाइब्रेरी खुली, किताब लेकर पहुंचे आईएस नरेंद्र दुग्गा

library भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर के भानुप्रतापपुर में बहुत इन्तजारों के बाद library खुली है जिसमें किताबों की प्रशंसा करते हुए आईएस नरेंद्र दुग्गा ने कहा कि अंचल के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा और उन्होंने library में अपनी ओर से बड़ी संख्या में पुस्तकें भेंट की जो अंचल के बच्चों के काम आएंगी .

also read library : Amrit Mission के कार्यों का कलेक्टर बंसल ने किया निरीक्षण

library में पहुंचे बच्चों से चर्चा की उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की कुछ बच्चों ने उनसे भी परीक्षाओं से संबंधित सवाल किए उन्होंने कहा कि मैं पुनः आऊंगा और आप लोगों के बीच लंबा समय भी व्यतीत करूंगा।

library  बता दें कि नरेंद्र दुग्गा समीपस्थ ग्राम दमकसा के निवासी हैं और वे प्रदेश के विभिन्न जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं वर्तमान में संचालक समग्र शिक्षा का प्रभार देख रहे हैं।

https://jandhara24.com/news/102843/thieves-took-dbr-along-with-desi-masala-liquor/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU