Leopard entered the city : शहर में घुसा तेंदुआ, लोगो में हड़कंप

वन विभाग एवं पुलिस विभाग मौके पर रहे तैनात,जिसे सुरक्षित पकड़ा गया

भानुप्रतापपुर। नगर के बसस्टैंड के समीप मंगलवार को सुबह तेंदुवा दिखने से लोगो मे हड़कंप मच गई। शहर के बीचों बीच एवं चारो ओर से भीड़ देखकर तेंदुवा डर सहमा हुआ है। तेंदुवा को पकड़ने के लिए फारेस्ट की टीम एवं प्रशासन की टीम लगी हुई है। घंटो मशकत के बाद भी देर शाम तक तेंदुवा को नही पकड़ा जा सका है।

बता दे कि तेंदुवा एक घर के आम पेड़ पर घंटों से बैठा हुआ है. शहर में तेंदुए के आने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इसकी सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं आसपास के लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही है. पेड़ पर बैठे तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि तेंदुआ कितने आराम से बैठा हुआ है।
बता दें कि भानुप्रतापपुर जंगलों से घिरा हुआ है.ऐसे में जनगली जानवरों का शहर में आना आम बात है. कई बार शहरी क्षेत्र में भालू में घूमते पाए गए हैं. लेकिन पहली बार ऐसा है कि शहर के बीचों बीच तेंदुआ पहुंचा है.

विगत कुछ वर्षो से जंगल के अनवरत कटाई होने से जंगल का रकबा धीरे-धीरे घटता जा रहा है। जिसके कारण जंगली जानवर भी नगर में दिखने लगे है। भालू एवं सियार जैसे जंगली जानवरों को कई बार देखा गया है। वही नगर में पहली बार तेंदुवा दिखा है। वन विभाग के अधिकारी की माने तो बांसला पहाड़ी जंगल मे दो दिन पूर्व तेंदुआ देखा गया था, निश्चित तौर से शिकार की तलाश में तेंदुआ नगर तक आ पहुचा है।
घटना स्थल पर वन विभाग के डीएफओ तुलेश्वर प्रसाद साहू, एसडीओ आई पी गेन्द्रे, रेंजर मोहन मंडावी, डिप्टी फूलसिंह वड्डे,पश्चिम वन मंडल एवं कांकेर वन मंडल के टीम भी तेंदुआ का पकड़ने में काफी मशक्कत की है। वही पूरे समय जनहानि एवं यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए एसडीओपी प्रशांत सिंह पैकरा, टीआई अमित सर एवं पुलिस विभाग के जवान तैनात रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU