Leader of Opposition in Chhattisgarh डॉ महन्त के विधायक प्रतिनिधि बनने कॉग्रेस जनो में लगी होड़

Leader of Opposition in Chhattisgarh

Leader of Opposition in Chhattisgarh डॉ महन्त के विधायक प्रतिनिधि बनने कॉग्रेस जनो में लगी होड़

 

Leader of Opposition in Chhattisgarh सक्ती। छत्तीसगढ़ में प्रतिपक्ष के नेता एवँ विधायक सक्ती डॉ चरण दास महन्त के विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों में प्रतिनिधि बनने को लेकर कॉग्रेस जनो में होड़ लगी हैं ।

विभिन्न विभागों में आयोजित बैठकों में विधायक की उपस्थिति आवश्यक होती हैं हर विभाग की बैठक में किसी भी जनप्रतिनिधियों को उपस्थित हो पाना संभव नहीं होता डॉ महन्त कॉग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी हैं एवँ कोरबा संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में जाना आवश्यक हो जाता है भले ही प्रदेश में कॉग्रेस की सरकार नहीं है लेकिन डॉ महन्त के रूतबे में कोई कमी नहीं आयी हर मामलों में शासन प्रशासन पुछ रखते हैं ।

Leader of Opposition in Chhattisgarh कॉग्रेस के वरिष्ठतम नेता होने के साथ लम्बे समय से मंत्री केंद्रीय मंत्री विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष पद पर कार्य किये हैं इसलिए विपक्षी पार्टियों नेताओं एवँ उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के बिच अच्छी पैठ हैं उनकी सहजता और सरलता के कारण विपक्षी पार्टी के नेता भी बहुत सम्मान देते हैं डॉ महन्त का प्रतिनिधि बनना गौरव की बात है गत सत्र में जब प्रदेश में कॉग्रेस सरकार रही तब गुलज़ार सिंह को अविभाजीत जिला के जिला पंचायत में प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल को नगर पालिका परिषद सक्ती में प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल को चिकित्सा विभाग अमित राठौर को जनपद पंचायत नरेश गेवाडीन को कृषि उपज मंडी अधिवक्ता गिरधर जायसवाल को शिक्षा एवँ सामान्य प्रशासन प्रतिनिधि के बतौर कार्य करने प्रतिनिधी बनाया गया था ।

Bhatapara Latest News ठहरी हुई कीमत बढ़ सकती है गन्ना जूस की

Leader of Opposition in Chhattisgarh 2023 में दूसरी बार सक्ती से डाक्टर चरण दास विधायक बने एवँ प्रतिपक्ष के नेता बनने के बाद विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति नहीं हो पाई हैं भले ही उनके स्थान पर नया नियुक्ति नहीं होने से पूर्व नियुक्त ही कार्य सम्पादन कर रहे है लेकिन नए सत्र में विधायक प्रतिनिधि बनने के लिये कॉग्रेस कार्यकर्ता अपना जोर लगा रहे है देखना अब यह कि मंहत  अब की बार किसे किस विभाग का प्रतिनिधी बनाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU