Lashkar terrorist killed in encounter : उधमपुर हमले का मास्टर माइंड आतंकी हंजला पाकिस्तान में ढेर

Lashkar terrorist killed in encounter

Lashkar terrorist killed in encounter

 

Lashkar terrorist killed in encounter :  पाकिस्तान में देश का बड़ा दुश्मन मौत के घाट उतार दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक भारत में 2015 में हुए उधमपुर हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी अदनान अहमद हंजला को मार गिराया गया है. कराची में अज्ञात हमलावरों ने हंजला को गोलियों से भून डाला. ना सिर्फ उधमपुर बल्कि घाटी को दहलाने में हंजला ने बड़ा रोल निभाया है. इसके अलावा 2016 के पंपोर में हुए CRPF के काफिले पर हमले का भी हंजला

BIG BREAKING : राजधानी रायपुर में प्रशासन हुआ सख्त, अवैध निर्माण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर

Lashkar terrorist killed in encounter : हंजला के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में दहशत फैलाने के लिए आए दिन एक योजना बनाता था. हालांकि ज्यादा योजनाओं को सेना ने नाकाम कर दिया, लेकिन उधमपुर और पंपोर में हुए हमलों ने बड़ा नुकसान पहुंचाया. पंपोर में सीआरपीएफ पर हुए हमले में ही सेना के 8 जवान शहीद हो गए थे. जबकि 22 जवान इस अटैक में घायल हुए थे.

भारत के लिए भी हंजला की मौत को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है क्योंकि ये भारत के लिए मोस्ट वांटेड टेररिस्ट की सूची में शामिल था. दो बड़े हमलों का साजिशकर्ता होने के साथ-साथ ये आए दिन दहशतगर्तों को भड़काने का काम भी करता था. हंजला ने 2015 में उधमपुर में बीएसएफ के काफिले भी हमला करवाया था. इस हमले में बीएसएफ के दो जवानों ने अपनी जान गंवाई थी, जबकि 12 अन्य जवान घायल हुए थे.

https://jandharaasian.com/captain-geetika-koul/

उधमपुर हमले की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनआईए को सौंपा गया था. एनआईए ने 6 अगस्त 2015 को एक चार्जशीट भी दाखिल की थी. इन दोनों ही हमलों की साजिश हंजला ने पाकिस्तान से बैठकर ही बनाई थी. यहीं से वह अपने गुर्गों को घाटी में दहशत फैलाने के निर्देश दे रहा था.

हंजला के जुर्मों की फहरिस्त काफी लंबी है. पुलवामा अटैक में हुए फिदायीन हमले में भी इसी आतंकी ने अहम रोल निभाया.  हंजला को प्रमुख रूप से पाकिस्तान ऑक्यूपायड कश्मीर यानी POK के लश्कर कैंप में भर्ती किए गए नए आतंकियों को ट्रेंड करने और फिर मिशन पर भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हंजला को लश्कर का कम्युनिकेशन विशेषज्ञ भी माना जाता था.

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के लिए भी हंजला की मौत को बड़ा झटके के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि हंजला को हाफिज का दायां हाथ माना जाता था. हंजला ना सईद की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में काफी अहम रोल निभाता था.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU