Korea Latest News : निर्माण नहीं करने वाले हितग्राहियों की जाएगी कुर्की, आइये जानें मामला क्या है

Korea Latest News :

Korea Latest News :  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में निर्माण नहीं करने वाले हितग्राहियों की जावेगी कुर्की

 

Korea Latest News :  कोरिया !    जिला के सोनहत में राकेश साहू, अनुविभागीय अधिकारी सोनहत की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सोनहत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास (राजस्व) अनुभाग योजना ग्रामीण के निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा सचिव व रोजगार सहायकों से ली गई। समीक्षा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), विकासखण्ड समन्वयक (पी.एम.ए. वाई.जी.) एवं तकनीकी सहायक भी उपस्थित थे।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने सभी को बताया कि कलेक्टरजिला कोरिया ने समय-सीमा की बैठक में आवास निर्माण न करने वाले हितग्राहियों की कुर्की/जब्ती कराये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये है जिसके लिए आप सभी हितग्राहियों की सूची तैयार कर वसूल की जाने वाली राशि का उल्लेख करते हुए सूचना कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोनहत में जमा करें ताकि जल्द ही कुर्की/ जब्ती की कार्यवाही की जाये एवं साथ ही पंचायतों में मुनादी की जाये कि आवास निर्माण नहीं करने वाले हितग्राहियों की राशि वसूली प्रकरण दर्ज कर कुर्की / जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।

Sakti Latest News : पांच लोगों की कुएं में मौत एवं कोरबा में पिता पुत्री दो अन्य की मौत पर गहरा शोक व्यक्त ..

Korea Latest News : जिसके बाद पंचायत सचिवों ने भी अपनी बात रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोनहत से कहा कि प्रत्येक पंचायत से कम से कम एक व्यक्ति जिसकी निर्माण स्थिति पिछले कई महिनो से बहुत खराब है उन्हे पुलिस बल की सहायता से थाना में कुछ दिन बैठाया जाये। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जल्द कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। एवं साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सामाजिक अंकेक्षण निकासी बैठक में वसूली योग्य राशि जिस किसी के भी द्वारा जमा किया जाना शेष है तत्काल जमा करें अन्यथा उन पर भी कुर्की की कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU