korea collector शासकीय शालाओं में प्रधानमंत्री पोषण योजना को सशक्त बनाने कोरिया कलेक्टर ने दिए निर्देश

korea collector

korea collector स्कूलों में मध्यान भोजन के साथ न्योता भात योजना पूरी गुणवत्ता के साथ संचालित

 

korea collector कोरिया !  सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से शासकीय शालाओं में प्रधानमंत्री पोषण योजना को और सशक्त बनाना तथा समुदाय के माध्यम से स्कूली शिक्षा व्यवस्था के सुदृन्दीकरण तथा सशक्तिकरण हेतु केंद्र शासन एवं राज्य शासन की सोच के अनुसार जिला कोरिया के कलेक्टर विनय कुमार लगेह के दिशा निर्देशन में राजस्व अनुविभाग सोनहत के अंतर्गत अनुविभागी राजस्व अधिकारी राकेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में सोनहत विकासखंड अंतर्गत आने वाले प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत संचालित स्कूलों में मध्यान भोजन के साथ न्योता भात योजना पूरी गुणवत्ता के साथ संचालित हो रही है।

korea collector न्योता भात की सोच को अमली जामा पहनाते हुए दिनांक 2 3 2024 को माध्यमिक शाला बेलिया के स्कूल में न्योता भात का आयोजन हुआ। न्योता भात के इस माध्यमिक शाला बेलिया के आयोजन में क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह जी एवं सरपंच ग्राम पंचायत बलिया का विशेष योगदान रहा ।

इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राकेश कुमार साहू तहसीलदार सोनहत -लकेस्वरसिदार विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एरोन बखला शैक्षिक समव्यक मारुति शर्मा ग्राम पंचायत बेलिया की सरपंच मंडल अध्यक्ष  ईश्वर प्रसाद राजवाड़े वरिष्ठ नागरिक गढ़ श्री दिलीप यादव  प्रकाश चंद्र राजवाड़े श्री सत्येंद्र शर्मा एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

मां सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात आज दिनांक को बच्चे –शिव भजन-कुमार के जन्म दिवस के अवसर पर,अनुविभागीय राजस्व अधिकारी महोदय के साथ उनके माता-पिता की उपस्थिति में बच्चों के द्वारा केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान sdm राकेश कुमार साहू ने बच्चों और उपस्थित जन समुदाय को न्योता भोज कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम के जरिए सामुदायिक सहभागिता के साथ शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करना इसका पहला महत्वपूर्ण अंग है ।

 

korea collector साथ ही प्रधानमंत्री पोषण योजना मध्यान भोजन के तहत भोजन की उच्च गुणवत्ता के साथ उच्च पोषण भी बच्चों को मिले इसका द्वितीय उद्देश्यों है। साथ ही विभिन्न शुभ अवसरों पर यथा जन्मदिवस राष्ट्रीय त्योहार सामाजिक त्योहार आदि अवसरों पर समाज की इस प्रकार से स्कूल के प्रति सक्रिय सहभागिता से शिक्षा के मूल उद्देश्यों को प्राप्त करने में बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी। साथ ही बच्चों को पूरी तरीके से सुपोषित किया जा सकेगा।

इस अवसर पर बच्चों के द्वारा वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत किया गया जिसकी समस्त उपस्थिति ने प्रशंसा की। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने उपस्थित शिक्षा के कर्मचारी और अधिकारियों से यह बातें कहीं की इस प्रकार के आयोजन लगातार विकासखंड अंतर्गत चलते रहने चाहिए, जिससे समुदाय का जुड़ाव सक्रिय रूप से विद्यालयों में हो सके।इस हेतु इस प्रकार के आयोजन विकासखंड स्तर पर सतत और निरंतर होते रहे ऐसा उन्होंने कहा।

Freak accident लोमहर्षक दुर्घटना में मृत चारों मजदूर साथियों को नगर परिवार द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

इस संपूर्ण आयोजन को करने में माध्यमिक शाला बेलिया के प्रधान पाठक  प्रवीण पटेल एवं उनके सहयोगी स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU