korea collector कलेक्टर ने ली आवेदन पर संवेदनशील निर्णय : दिव्यांग रोशन राजवाड़े की होगी निःशुल्क पढ़ाई

korea collector

korea collector दिव्यांग रोशन राजवाड़े की होगी निःशुल्क पढ़ाई

 

 

 

korea collector कोरिया !   सर, मेरे बेटे रोशन राजवाड़े जन्म से मूक-बधिर व मंदबुद्धि है, इनकी कुछ मदद कर दीजिए। यह फरियाद आज कलेक्टर सभागृह में आयोजित जन चैपाल में ग्राम पिपरा निवासी  सरस्वती राजवाडे़ पति  संतकुमार राजवाड़े अपने 13 वर्षीय बेटे श्री रोशन राजवाड़े के बारे में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को जानकारी साझा की।

कलेक्टर लंगेह ने तत्काल आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेते हुए तत्काल समाज कल्याण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि इनकी हर संभव मदद करें साथ ही इन्हें मूक-बधिर स्कूल में भर्ती करें और निःशुल्क शिक्षा, भोजन, रहने की सुविधा भी मुहैया कराई जाए।

korea collector जानकारी के मुताबिक समाज कल्याण विभाग द्वारा तत्काल बौद्धिक मंदता वाले बालकों के लिए विशेष स्कूल, ओड़गी नाका, बैकुण्ठपुर में प्रवेश देने के साथ एमआर किट भी प्रदान की गई ताकि बालक  रोशन फिजयोथेरेपी व सामान्य व्यायाम कर सके।

Balod latest news सहकारी समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने धान परिवहन कराने को लेकर कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बालक  रोशन राजवाड़े की मां श्रीमती सरस्वती राजवाड़े ने पेंशन देने की आवेदन पर, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आवेदन प्राप्त की गई है, नियमानुसार पेंशन संबंधी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU