korea collector कलेक्टर लंगेह ने एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनहत का किया औचक निरीक्षण

korea collector

korea collector बालक छात्रावास में अव्यवस्था को देखकर भड़के कलेक्टर
छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के दिए निर्देश

 

    korea collector कोरिया !  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनहत एवं बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास के बच्चों से उनकी पढ़ाई और छात्रावास की व्यवस्थाओं के बारे जायजा लिया। बालक छात्रावास में  अव्सवस्था को देखकर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए।

korea collector छात्रावास के निरीक्षण के दौरान फैली गंदगी, कमरों में अव्यवस्था, तथा बच्चों से  भोजन एवं सामग्री वितरण पर मिली शिकायतों के आधार पर कलेक्टर श्री लंगेह ने छात्रावास अधीक्षक और उपस्थित मंडल संयोजक को फटकार लगाई साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मंडल संयोजक को एक सप्ताह के अंदर छात्रावास की समस्त अव्यवस्थाओं को ठीक करने के सक्त निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास के बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में दिखाई पड़ रही कमजोरी पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य मोहिलाल कुर्रे को कारण बताओ नोटिस जारी करवाया।

BJP Minority Front सोने में सुगंध करने वाला बजट – मो. इरफान शेख

korea collector कलेक्टर ने विद्यालय एवं छात्रावास में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को पाइप लाइन बिछाकर जल आपूर्ति करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री लंगेह ने आगामी परीक्षाओं के लिए अच्छी तैयारी करने प्रोत्साहित किया और उन्हें परीक्षा की अग्रीम शुभकामनाएं दी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सोनहत श्री राकेश कुमार साहू उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU