korea assembly election निर्माण कार्यो के लिए 50 लाख से अधिक रूपये की स्वीकृति,ग्राम पंचायत होगें निर्माण एजेंसी

 korea assembly election

korea assembly election निर्माण कार्यो के लिए 50 लाख से अधिक रूपये की स्वीकृति,ग्राम पंचायत होगें निर्माण एजेंसी

 

korea assembly election कोरिया !  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र बैकुण्ठपुर के विधायक  भईयालाल राजवाड़े के अनुंशसा पर विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 50 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

korea assembly election विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत चेरवापारा के ग्राम छरछाबस्ती में देवालय के पास शेड निर्माण, ग्राम अमरपुर में देवीपहरी बेरपारा में शेड निर्माण, ग्राम चारपारा में दुर्गा पण्डाल के पास शेड निर्माण, ग्राम पचायत जमगहना के ग्राम हथवर सुमेर तिराहा में शेड निर्माण, ग्राम जूनापारा सरड़ी में कृष्ण मेंदिर के पास शेड निर्माण, ग्राम आनी के 13 नम्बर वार्ड में दिलबंधु घर के पास शेड निर्माण कार्य के लिए 3-3 लाख, ग्राम चेरवापारा में यादव समाज हेतु मुक्तिधाम निर्माण कार्य के लिए 6 लाख, ग्राम पटना में मुक्तिधाम निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, ग्राम सरड़ी गहवां तालाब मे घाट निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपये, ग्राम जटासेमर सनबोथापारा स्कूल प्रांगण में शेड निर्माण कार्य के लिए 2.50 लाख, ग्राम जूनापारा बिषुनपुर में शेड निर्माण, ग्राम सरड़ी बांधपारा में कृष्ण मंदिर के पास शेड निर्माण कार्य के लिए 2.50 – 2.50 लाख रूपये एवं ग्राम सावांरावां में देवालय के पास शेड निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

Chief Medical and Health Officer Korea आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

korea assembly election इसी तरह विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम गढतर में शेड़ निर्माण के लिए 3 लाख एवं ग्राम सांवला में शेड़ निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उक्त निर्माण कार्य जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन को क्रियान्वयन एजेंसी एवं संबंधित ग्राम पंचायत को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU