korba latest कोरबा सीट पर दो महिला दिग्गज नेताओं के बीच सीधी टक्कर

korba latest

उमेश डहरिया

 

korba latest कोरबा सीट पर दो महिला दिग्गजों के बीच सीधी टक्कर

 

korba latest कोरबा ! वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर आगामी संसदीय चुनाव में दो महिला दिग्गज नेताओं के बीच सीधी टक्कर है जहां से निवर्तमान सांसद कांग्रेस की ज्योत्सना महंत के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेजतर्रार नेता सरोज पांडेय चुनाव मैदान में है।

भारत अल्युमिनियम लिमिटेड कंपनी (बाल्को),एनटीपीसी और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कोयला खानों की बदौलत ‘उर्जाधानी’ और ‘काले हीरे की खान’ जैसे नामों से विख्यात कोरबा पूर्व में जांजगीर-चांपा लोकसभा का हिस्सा रहा। वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद कोरबा अलग लोकसभा सीट बनी। इसके बाद यहां 2009, 2014 और 2019 में हुए चुनाव में कांग्रेस को दो बार जीत का स्वाद चखने को मिला है । वहीं भाजपा को एक बार जीतने का मौका मिला , हालांकि वह इस बार 2024 के चुनाव में यह हिसाब बराबर करने के फेर में हैं।

korba latest  वर्ष 2009 में कोरबा लोकसभा सीट के लिए पहले चुनाव में कांग्रेस ने फतह हासिल की और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कद्दावर नेता चरणदास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को पराजित किया। इसके बाद 2014 के आम चुनाव के दौरान मोदी लहर का भाजपा को लाभ मिला और उसके उम्मीदवार बंशीलाल महतो ने कांग्रेस के श्री महंत को हराकर यह सीट छीन ली।

वर्ष 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत को चुनाव मैदान में उतारा। दूसरी तरफ भाजपा ने नये चेहरे पर दांव आजमाते हुए ज्योतिनंद दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में श्रीमती महंत ने श्री दुबे को पराजित कर यह सीट फिर से अपनी पार्टी के खाते में डाल दी।

भाजपा ने चुनावी व्यूह और रणनीति का परिचय देते हुए आसन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्टी महासचिव सरोज पांडेय को श्रीमती महंत के मुकाबले खड़ा किया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सांसद और वैशालीनगर से विधायक रही सुश्री पांडेय ने भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष का दायित्व भी निर्वहन किया है।

हसदेव और अहिरन नदी के किनारे बसे तथा हरे-भरे वनों से आच्छादित कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आधी आबादी आदिवासियों की है , हालांकि यह सीट सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित है।कोरबा में तीसरे चरण में आगामी 07 मई को चुनाव होंगे। जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आते जायेंगे , क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां बढ़ने के साथ ही वास्तविक परिदृश्य भी सामने आयेंगे।

Balod Crime Big News पांच बड़ी चोरी का खुलासा : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अंर्तराज्यीय चोर गिरोह पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, देखिये VIDEO

korba latest  उद्योग और कृषि दोनों क्षेत्रों में करीबन समानुपात अर्थव्यवस्था पर निहित कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें हैं। वर्तमान में छह सीटों कोरबा , कटघोरा , मनेंद्रगढ़ , भरतपुर-सोनहत(सु) , बैकुंठपुर और मरवाही में भाजपा का कब्जा है। वहीं रामपुर(सु) कांग्रेस और पाली तानाखार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हिस्से में है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU