Korba crime news सीतामढ़ी क्षेत्र से लापता हुई तीन महिलाओं को पुलिस ने आखिरकार ढूंढ निकाला

Korba crime news

Korba crime news एक ही परिवार की तीन लापता महिलाएं मिली रायपुर में

Korba crime news कोरबा । शहर के सीतामढ़ी क्षेत्र से लापता हुई तीन महिलाओं को पुलिस ने आखिरकार मोबाइल लोकेशन के आधार पर ढूंढ निकाला। पारिवारिक कलह की वजह से परेशान होकर लापता हुई महिलाएं घर छोड़ कर चली गई थी। स्वजनों ने 20 हजार रूपये का इनाम भी रखा था।

Korba crime news मोती सागर पारा इलाके में रहने वाले सारथी परिवार के यहां से तीन महिलाएं लगभग 15 दिन पहले बाजार जाने के नाम पर घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। छह माह के बच्चे को छोडक़र चले जाने से यह मामला तूल पकड़ लिया था। वहीं स्वजनों ने दो लाख नगदी समेत पांच लाख के सोने जेवरात भी महिलाओं के ले जाने की जानकारी पुलिस को दी थी। एकाएक तीन महिला के लापता होने से कोतवाली पुलिस भी चिंतित हो पतासाजी में जुटी थी। पुलिस ने बताया कि घर की मुखिया ताराबाई सारथी और सरोजिनी ने उन्हें बताया था कि लापता महिलाएं अपने साथ जेवरात और नगदी रकम भी ले गई हैं। सारथी परिवार ने उनके बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की थी। शिकायत के बाद पुलिस अपनी जांच कर रही थी।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में महंगी हुई शराब : क्वार्टर में 10 रुपये और बोतल में 40 रुपये की बढ़ोतरी

कोतवाली थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन तीनों महिलाओं को रायपुर से ढूंढा गया है। इनमें से एक परिवार की बहू उसकी ननद और एक फ्रेंड है। पुलिस ने बताया की नगदी और जेवरात लेकर जाने वाली बात सामने नहीं आई है। बहरहाल महिलाओं के लापता होने के दौरान जिस प्रकार की बातें सामने आ रही थी, उसमें अब नाटकीय मोड़ आ गया है। कोतवाल पटेल ने बताया कि लापता महिलाओं से चर्चा की जा रही है, इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU