Korba Congress leader Rahul Gandhi सिर्फ मजदूर बनकर रह गई है देश की आधी आबादी, देखिये VIDEO

Korba Congress leader Rahul Gandhi

उमेश कुमार डहरिया

Korba Congress leader Rahul Gandhi देश में गरीब और अमीर की खाई बढ़ती जा रही – राहुल गांधी

सीतामढ़ी से शुरू हुई राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

टीपी नगर चौक पर आमजन को किया संबोधित

 

Korba Congress leader Rahul Gandhi 74 फीसदी लोगों के पास कुछ नहीं बचा है। या तो थाली बजानी है या मोबाइल फोन दिखाना है

 

 

Korba Congress leader Rahul Gandhi कोरबा।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा के सीतामढ़ी चौक से शुरू हुई। जहां से खुली जीप पर सवार होकर उन्होंने हाथ हिलाते हुए आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। टीपी नगर चौक पर उन्होंने अपनी जीप से कार्यकर्ताओं और आमजनों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा अन्याय के कारण बढ़ रही है। लोगों ने कहा इसका कारण बेरोजगारी, महंगाई और डर है, इसलिए हमने यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा।अरबपति भी उतना ही टैक्स दे रहा है जितना आम आदमी दे रहा है। जीएसटी का पैसा आपकी जेब से सरकार के पास जाता है।

Korba Congress leader Rahul Gandhi  सरकार आपके जीएसटी का पैसा ठेके जरिए अडानी को दे रही है। गरीब भी टैक्स उतना दे रहा है और अमीर भी उतना टैक्स पेय कर रहे हैं। इससे देश में गरीब और अमीर की खाई बढ़ती जा रही है और अमीर बढ़ते जा रहे है। इससे देश की आधी आबादी सिर्फ और मजदूर बनकर रह गई है।

आप जीएसटी भर रहे हैं और आपका पैसा वही 2-3 लोगों के पास जा रहा है।राहुल गांधी ने वहां मौजूद एक कार्यकर्ता के मोबाइल को लेकर कहा है ये मोबाइल चाइना का है। ऐसे मोबाइल अडानी और अंबानी बनाते हैं, जिससे उन्हें और चाइना को फायदा हो रहा है। आम आदमी को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है।

राहुल गांधी ने ओबीसी वर्ग का जिक्र करते हुए कहा कि देश में 50 फीसदी ओबीसी हैं, दलित 16 फीसदी हैं और आदिवासी 8 फीसदी हैं। यानी कुल 74 फीसदी में अडानी-अंबानी की कंपनियों में इनमें से कितने हैं। मैंने आंकड़ा निकाला है इनमें से कोई नहीं है।

Korba Congress leader Rahul Gandhi  देश की 2 सौ बड़ी कंपनियों का कोई मालिक न ओबीसी है न दलित है और न आदिवासी है। सीनियर मैनेजमेंट में भी इस वर्ग का कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर देश का बजट बनाने वाले 90 अफसरों में से 3 ओबीसी, 1 दलित और 1 आदिवासी है। 74 फीसदी आबादी बजट का 6 फीसदी ले पाती है।

बीजेपी कहती है हिंदू राष्ट्र और 74 फीसदी को कुछ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कोई किसान, गरीब नहीं पहुंचा, जबकि बड़े-बड़े पूंजीपति और सेलिब्रिटी को आमंत्रण मिला था। ये 74 फीसदी लोगों के पास कुछ नहीं बचा है। या तो थाली बजानी है या मोबाइल फोन दिखाना है।

राहुल ने कहा कि ये चौबीस घंटे जय श्रीराम, जय श्रीराम करते हैं लेकिन पिछड़े, दलित आदिवासियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। राहुल गांधी ने यहां एक्स सर्विस मैन से पूछा कि आप आर्मी में क्यों गए। उन्होंने जवाब दिया देश सेवा के लिए। इस पर राहुल ने कहा कि अब तो अग्निवीर योजना है।

इसी भावना को लेकर युवा सेना में आना चाहते हैं, लेकिन अग्निवीर योजना में 4 साल ठेके पर काम कराया जाता है। अग्निवीर को शहीद का दर्जा भी नहीं दिया जाता है।मौजूद सरकार ने अग्निवीर को दो भागों में बांट दिया। पहले में 74 फीसदी वालों को भर्ती किया जाएगा जिन्हें चार साल में आउट कर दिया जाएगा।

वहीं, 26 परसेंट वालों को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप दिन भर मोबाइल देख रहे हो, क्योंकि अडानी-अंबानी यही चाहते हैं। कुवैत में मैंने देखा ड्रिल करके तेल निकालते हैं। ऐसा ही कुआं इनके पास भी है, इस कुएं से आपका पैसा निकलकर इनकी जेब में जा रहा है। मेरे जाने के बाद भी आप मोबाइल देखेंगे।राहुल ने कोल इंडिया के कर्मचारी से पूछा आपका बेटा क्या करता है।

Jhumka Water Festival झुमका बोट क्लब में स्वच्छता के लिए कलेक्टर लंगेह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने किया श्रमदान

उन्होंने कहा बीटेक करता है। राहुल ने पूछा इसके लिए कितना पैसा दिया तो कर्मचारी ने बताया 5 लाख। राहुल ने कहा यही हाल रहा तो एक दिन सरकार कहेगी कोल इंडिया नहीं चल रही इसे अडानी को दे दो। उन्होंने कहा कि देश का जो धन है, इसमें से मुझे कितना मिला। बस यही सवाल पूछना, और कोई सवाल नहीं है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा जहां जाना है जाओ लेकिन मेरी तरफ से एक सवाल सुबह, दोपहर शाम जरूर पूछो।

 

आखिर भारत माता ने मुझे आज कितना धन दिया। जिस दिन से 10 लाख लोगों ने ये सवाल पूछना शुरू कर दिया देश हिल जाएगा।राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि नरेंद्र मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए। सन 2000 में गुजरात की बीजेपी सरकार ने खुद नरेंद्र मोदी ने मोदी समुदाय को जनरल से हटाकर ओबीसी किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं बातें भूल जाता हूं। मुझसे गलती हो जाती है। क्योंकि मैं मोदी नहीं हूं।राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा कि देश में अगर जाति जनगणना हो गई तो ये एक्स-रे की तरह होगी। इससे पहता चल जाएगा कि देश का कितना पैसा किसके साथ होगा। क्योंकि देश का सारा पैसा 1 फीसदी लोगों के पास है।

जातीय जनगणना क्रांतिकारी कदम होगा और हम इसे करके रहेंगे। यात्रा में राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट, दीपक बैज, जयसिंह अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह बेरिकेट्स लगाकर जवानों की तैनाती की गई थी।

यात्रा का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सीएसईबी चौक के समीप विरोध भी किया। भगवा झंडा थामे समर्थकों ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। विरोध को देखते हुए पुलिस बल अलर्ट मोड पर रहा। हालांकि कोई विवाद जैसी स्थिति निर्मित नहीं हुई।

 

कोसा बुनकरों से की बातचीत

न्याय यात्रा आगे बढ़कर कटघोरा पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी नगर पंचायत छुरी कला में रुके। यहां उन्होंने कोसा बुनकरों से की बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी।नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम देवांगन के घर पर राहुल गांधी ने कोसा बुनकरों से 10-15 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद कटघोरा मार्ग पर अधिवक्ताओं से की मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यहां भी सभा को संबोधित किया। फिर कटघोरा से यात्रा आगे बढ़ गई।

 

स्टेडियम परिसर में इंदिरा, राजीव की प्रतिमा का किया अनावरण

 

टीपी नगर चौक से आम सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी समर्थकों के साथ पैदल प्रियदर्शनीय इंदिरा स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने स्व. इंदिरा गांधी और स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। जिसके बाद उनका काफिला सीएसईबी चौक की ओर आगे बढ़ गया। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।

बरॉज के पास रूका काफिला, सवार हुए भूपेश

 

Jhumka Water Festival झुमका बोट क्लब में स्वच्छता के लिए कलेक्टर लंगेह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने किया श्रमदान

सीएसईबी चौक से राहुल गांधी की यात्रा दर्री होते हुए कटघोरा के लिए रवाना हुई। दर्री पहुंचने से पहले बरॉज के पास अचानक उनका काफिला रूका। यहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यात्रा में शामिल हुए। राहुल गांधी के साथ खुली जीप पर वे सवार हुए। इस दौरान राहुल गांधी , भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे समर्थक लगाते रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU