Kondagaon Big News : कोण्डागांव के कॉलेज परिसर में दो बालक छात्रावास के 26 बच्चे हुए बीमार मचा हड़कंप

Kondagaon Big News

Kondagaon Big News : देर रात लाए गए कोण्डागांव के जिला अस्पताल

Kondagaon Big News :  कोण्डागांव। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के कॉलेज परिसर में संचालित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास और पोस्ट मैट्रिक बालक विज्ञान छात्रावास के 26 बच्चे 18 सितंबर की रात एकाएक बीमार हो गए। सभी बीमार बच्चों को दोनों छात्रावास के अधीक्षक व सीनियर बच्चों के माध्यम से कोण्डागांव के जिला अस्पताल आरएनटी लाया गया। यहां देर ना करते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है।

Kondagaon Big News  : कोण्डागांव के जिला अस्पताल में बीती रात लगभग 11:30 बजे अफरा तफरी का माहौल बन गया, क्योंकि कॉलेज परिसर के पास संचालित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास और पोस्ट मैट्रिक बालक विज्ञान छात्रावास के 26 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। सभी को सीने में दर्द, बुखार, कमजोरी व अन्य लक्षण की शिकायत होने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हॉस्टल अधीक्षक व सीनियर छात्रों के द्वारा सभी पीड़ित को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक साथ 26 बच्चों के अस्पताल पहुंचने के मामले पर जिला अस्पताल ने भी तत्परता दिखाते हुए सभी का उपचार किया।

 

दिन से बच्चे थे बीमार, जिम्मेदार डॉक्टर सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे हॉस्टल

 

पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास के अधीक्षक एमआर कोमरा और पोस्ट मेट्रिक बालक विज्ञान छात्रावास के अधीक्षक बृजलाल नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, 17 सितंबर की शाम पहली बार 2 दोनों हॉस्टल से रत्न कश्यप और राजेंद्र कश्यप बीमार हुए। दोनों बच्चों को कोण्डागांव के बस स्टैंड के पास संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगे होने से दोनों बच्चे लौट आए। दोनों अधीक्षकों ने दावा किया कि, छात्रावास के लिए नियुक्त डॉ अजय सिंह (एएमओ) के द्वारा छुट्टी का हवाला देते हुए उपचार के लिए आने से इंकार किया गया।

पहले 14 फिर 26 बच्चें लाए गए जिला अस्पताल

 

हॉस्टल अधीक्षक और सीनियर छात्रों ने बताया, 18 सितंबर की सुबह दोनों हॉस्टल के 14 बच्चें बीमार हुए। इस बार भी छात्रावास के लिए नियुक्त डॉ अजय सिंह (एएमओ) संपर्क करने पर छात्रावास नहीं आए। जिसके चलते सभी बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया। इसी कड़ी में देर रात लगभग 11 – 11:30 बजे 26 बच्चे बीमार हो गए।

मीडिया में आने के बाद सहायक आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग पहुंच छात्रावास

 

मामला जैसे ही मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, जिला प्रशासन हरकत में आई। 19 सितंबर की सुबह मेडिकल टीम बच्चों की जांच और उपचार के लिए छात्रावास पहुंची। आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त भी निरीक्षण के लिए छात्रावास पहुंचे थे।

इन बच्चों को लाया गया देर रात जिला अस्पताल

 

एक साथ संचालित दोनों छात्रावास के 26 बच्चों को अस्पताल लाया गया, जिसमें सौरभ, भयाशंकर, तुलेश, कामेश्वर, बैजन सॉरी, सरोज, रतन कस्यप, देवेंद्र कश्यप, विनेश कुमार, जगदेव, छबीलाल, दीपक उसेंडी, दानूराम, संतोष, राजेंद्र, अमृत कश्यप, शैलेश नेताम, अर्जुन नेताम, रोशल नाग, अरुण कुमार मंडावी, दिनेश मरकाम, अज्जु नेताम, दीपक मरकाम, चंदूलाल, धनुर और जय को दाखिल किया गया हैं।

बाइट 1 – ब्रिज लाला नाग, अधीक्षक पोस्टमेट्रिक बालक विज्ञान छात्रवास कोंडागांव,

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU