Kirandul-NMDC Limited किरंदुल परियोजन में स्‍वच्‍छता पखवाड़ा समापन समारोह

Kirandul-NMDC Limited

 दुर्जन सिंह

 

Kirandul-NMDC Limited किरंदुल परियोजन में स्‍वच्‍छता पखवाड़ा समापन समारोह

 

Kirandul-NMDC Limited बचेली !  किरंदुल-एनएमडीसी लिमिटेड की महत्‍वपूर्ण परियोजना बीआईओएम कॉम्‍पलेक्‍स, किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक श्री पद्मनाभ नाईक के निर्देशन एवं उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के. माधव के मार्गदर्शन में 16 मार्च से 31 मार्च तक किरन्दुल परियोजना में स्वच्छ भारत पखवाड़ा मनाया गया। परियोजना विद्यालय के सभागार में पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित हुआ।

मुख्‍य अतिथि श्री पद्मनाभ नाईक, मुख्य महाप्रबंधक का स्‍वागत श्री बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने पुष्‍पगुच्छ देकर किया। इसी प्रकार विशिष्‍ट अतिथि सर्वश्री एम.सुब्रमण्‍यन, महाप्रबंधक (विद्युत),सेल्‍वा कुमार, महाप्रबंधक (यां.), एसकेएमएस एवं एमएमडब्‍ल्‍यू यूनियन के प्रतिनिधियों का भी पुष्‍पगुच्‍छ देकर स्‍वागत किया गया। तत्‍पश्‍चात  माधव ने स्‍वागत भाषण प्रस्‍तुत किया और कहा कि स्‍वच्‍छता रखना हम सब का परम कर्तव्‍य है। मुख्‍य अतिथि ने संबोधन करते हुए कहा कि स्‍वच्‍छता एक आदत है उसे अपने जीवन में अमल करने की नितांत आवश्‍यकता है। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ और स्‍वच्‍छ रखना है।

संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जानें किन शर्तों पर मिली जमानत…

 

Kirandul-NMDC Limited समापन समारोह में स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के दौरान आयोजित किए गए एनएमडीसी कर्मचारियों, स्‍कूली बच्‍चों, ठेका श्रमिकों एवं अप्रेन्टिस के लिए नारा लेखन, निबंध लेखन एवं पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्‍य एवं विशिष्‍ट अतिथियों ने पुरस्‍कृत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नवीन कुमार, वरि.प्रबंधक (कार्मिक), सुश्री कुनामी हंसदा, सहा.प्रबंधक (कार्मिक) एवं पारितोष तिवारी, सहा.प्रबंधक (कार्मिक) ने किया। समारोह में श्री अभिजीत घोष, सहा.महाप्रबंधक (कार्मिक) ने धन्‍यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अहम योगदान रहा। समारोह में प्रतिभागीगण, कर्मचारीगण एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU