Kharsia Railway Station रेल्वे पांर्किंग ठेकेदार पवन ओझा के गुर्गो द्वारा खरसिया रेल्वे स्टेशन में खुलेआम गुंडागर्दी

Kharsia Railway Station

Kharsia Railway Station रेल्वे पांर्किंग ठेकेदार पवन ओझा के गुर्गो द्वारा खरसिया रेल्वे स्टेशन में खुलेआम गुंडागर्दी

 

Kharsia Railway Station खरसिया  !  खरसिया रेल्वे स्टेशन मे दादागिरी करते हुऐ पांर्किंग ठेकेदार द्वारा बाईक चालक से अवैध वसूली का खेल शुरू, अपने परिवार को खरसिया रेल्वे स्टेशन छोड़ने आय गांव के पीड़ित से बाईक की चाबी छीन कर जबरन वसूले 20 रूपये .

Kharsia Railway Station आपको बता दे की खरसिया रेल्वे स्टेशन मे रेल्वे द्वारा पार्किंग का काम रायगढ़ के पवन ओझा को मिला है रेलवे के नियमों के अनुसार किसी भी यात्री को स्टेशन छोड़ने आने पर कोई पैसा नहीं लेने का नियम है लेकिन खरसिया रेलवे स्टेशन मे पार्किंग का काम शुरू होते ही ठेकेदार पवन ओझा अपने गुर्गो के साथ मिल कर दादागिरी करते हुऐ नियमों के विपरीत जाकर बसना झर गांव के निवासी मनोज कुमार अपने परिवार के सदस्य को खरसिया रेल्वे स्टेशन छोड़ने आया था और अपनी बाईक से प्लेटफार्म के बाहर पैदल पुल के पास छोड़ कर अपनी गाडी मोड़ कर वापस जाने लगा उतने मे पीछे से ठेकेदार पवन ओझा के गुर्गे दौड़ कर उसकी बाईक को रोकते हुऐ पहले तो पैसे देने की मांग करते है उसके बाद मनोज के द्वारा विरोध करते हुऐ कहा जाता की मे स्टेशन के बाहर अपने परिवार को छोड़ कर जा रहा हूँ तो किस बात के पैसे दूंगा छोड़ने का पैसा रेल्वे मे नहीं लगता है बोल कर पैसे देने से साफ साफ मना कर विरोध करने लगता है लेकिन पॉर्किंग ठेकेदार पवन ओझा के गुर्गो द्वारा मनोज की बाईक की चाबी छीनते हुऐ बोलने लगे पैसे तो देना पड़ेगा उसके बाद तेरी गाडी की चाबी वापस देंगे तुझे जहाँ भी शिकायत करना है कर देना जिसको बुलाना है बुला ले बिना पैसे दिये तू यहाँ से नहीं जा सकता मज़बूरी वस बेचारा गांव का रहने वाला मनोज बीस रुपय दिया मनोज के द्वारा रसीद माँगने पर कोई रसीद ठेकेदार पवन ओझा के द्वारा नहीं दी गई उक्त घटना से दुखी होकर पीड़ित ने शाम को खरसिया आ कर खरसिया रेल्वे स्टेशन मे उसके साथ हुऐ इस तरह से अवैध रूप से वसूली की घटना की जानकारी खरसिया के युवा नेता जनहित मे लोगों के लिये हमेशा आगे रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मोनु केसरी को बताई ताकि जो घटना उसके साथ घटी वो किसी और के साथ ना हो सके जिस पर युवा नेता मोनु केसरी के द्वारा ठेकेदार पवन ओझा के मोबाइल नबर पर सम्पर्क कर सही जानकारी जानना चाहा लेकिन ठेकेदार ने फोन उठाना मुमकिन नहीं समझा।

Kharsia Railway Station खरसिया रेल्वे मे पांर्किंग के नाम से जनता से अवैध रूप से वसूली और गुंडागर्दी की शिकायत युवा नेता मोनु केसरी ने बिलासपुर डी आ एम और जी एम से फोन के माध्यम से की है बिलासपुर रेल्वे अधिकारियों के द्वारा युवा नेता मोनु केसरी को आश्वासन दिया की आप लिखित रूप से खरसिया पांर्किंग ठेकेदार पवन ओझा की शिकायत कर आवेदन देने को कहा है ताकि पुरे मामले की जांच कर रेल् विभाग द्वारा पांर्किंग ठेकेदार के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुऐ खरसिया रेल्वे स्टेशन के पांर्किंग ठेकेदार पवन ओझा के लायसेंस को निरस्त करने की आगे की कार्यवाही रेल्वे द्वारा की जा सके।

Janjgir Champa Crime News शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

रेल्वे स्टेशन मे पार्किंग ठेकेदार और उनके गुर्गो की इस तरह खुलेआम गुंडागर्दी नहीं होने दिया जायेगा (मोनू केशरी)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU