kharora bypoll update : खरोरा उपचुनाव मे भाजपा कांग्रेस ने लगाई ताकत, नामांकन भरने पहुंचे शीर्ष नेता

kharora bypoll update

kharora bypoll update खरोरा  उपचुनाव मे भाजपा कांग्रेस ने लगाई ताकत, नामांकन भरने पहुंचे शीर्ष नेता

kharora bypoll update खरोरा !  नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 13 में उपचुनाव हो रहा है जिसके लिए आज नामांकन भरा गया, महिला आरक्षित सीट पर पार्षद पद के लिए मतदान 27 जून को होना है।

वार्ड नम्बर 13 से बीजेपी के पूर्णिमा धनकर और कांग्रेस से नीलम अग्रवाल ने आज बाजे गाजे के साथ तहसील कार्यालय पहुंच कर नामांकन भरा इस मौके पर कांग्रेस से विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा और खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन मौजूद रहे !

Narayanpur update: भाजयुमो ने फूंका आबकारी मंत्री लखमा का पुतला

वही बीजेपी से जिलामहामंत्री अनिल अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी के नेतृत्व में बीजेपी की प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया !

बता दें की वार्ड 13 के महिला पार्षद के देहांत के बाद पद रिक्त हुआ है और अभी पिछले तीन चुनावों से भाजपा ने ही इस सीट पर कब्जा किया है वही इस बार कोंग्रेसी नेताओं ने भी अग्रवाल वोटरों को काटने के लिए नीलम अग्रवाल को टिकट दिया है जानकारी के लिए बता दे की वार्ड क्रमांक 13 मे कुल 235 वोट है उसमे से 70 वोट से ज्यादा अग्रवाल समाज का वोट हैँ.

वही इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा की जनता भूपेश सरकार के और शिव डहरिया के झूठे वादे से परेशान है और उनको जनता अभी सबक सिखाएगी और भाजपा जीत के आएगी.

 

वही युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव रविंद्र बबलू भाटिया ने कहा की भूपेश बघेल की सरकार और खनीज विकाश निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन और विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे चुहुमूखी विकाश हुआ हैँ और यह चुनाव कांग्रेस एकतरफा जीतेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU