Khandwa Madhya Pradesh : प्याज ने पहले लोगों को रुलाया अब किसान रो रहे हैं खून के आंसू

Khandwa Madhya Pradesh

Khandwa Madhya Pradesh

 

 खंडवा मध्यप्रदेश,

प्याज ने पहले लोगों को रुलाया अब किसान रो रहे हैं खून के आंसू

मावठा गिरने के बाद आसमान से जमीन पर आई प्याज की कीमतें

खण्डवा और इंदौर मंडी में न्यूनतम भाव से कम भाव में बिक रहा प्याज,

Khandwa Madhya Pradesh :  मध्य प्रदेश में चुनाव के ठीक पहले प्याज की कीमतें आसमान छू रही थी। 100 रुपए प्रति किलो बिकने वाला प्याज न्युनतम की कीमत पर आ गया है। खण्डवा मंडी में किसानों का प्याज कम दम पर बिकने के बाद किसान खून का आंसू रोने को मजबूर हैं

india vs australia in raipur : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए दिख रहा फैंस का उत्साह..देखें वीडियो

Khandwa Madhya Pradesh :  मध्य प्रदेश में अचानक मौसम बदलाव आया और मांउठा गिरा। इस बेमौसम बारिश ने खेतों में पड़े किसानों के प्याज की कीमत जमीन पर ला दी। प्याज खराब ना हो जाए इसलिए किसान इसे मंडी तक ले जा रहे हैं। खंडवा जिले में प्याज का बंपर उत्पादन हुआ है

और यही बंपर उत्पादन मवाठे के बाद किसानों के लिए मुसीबत बन गया है। आनन-फानन में इंदौर मंडी ले जा रहे किसानों का प्याज उसके न्युनतम भाव से भी कम में बिक पा रहा है। यही वजह है कि एक महीने पहले बिकने वाले प्याज की कीमतें अब आसमान से जमीन पर आने की बात सामने आ रही है,

https://jandharaasian.com/korba-news-3/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU