kasdol crime news update : अपने ही चाल में फंसा कारोबारी, बेटे के कमरे से ही करोड़ों रुपये कैश बरामद से क्षेत्र में फैली सनसनी, देखिये VIDEO

kasdol crime news update :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

kasdol crime news update चोरी की जांच के मामले में, करोड़ों रुपए बरामद अपने ही चाल में फंसा कारोबारी।

kasdol crime news update कसडोल !  विधानसभा से 50किमी.की दूरी पर भटगांव नगर के फैंसी सामानों के विक्रेता नामदेव परिवार के कारोबारी जिसका बस स्टैंड में चार दुकानें संचालित है। व्यापारी के घर चोरी हुई घटना में एक नया मोड़ सामने आया है जहाँ जाँच में गये पुलिस टीम को व्यापारी के ही बेटे के कमरे में करोड़ों रुपये कैश बरामद हुई है। हालांकि पुलिस अब बरामद कैश को सीज कर, जप्त कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल मंगलवार रात को सुबह 4-5 बजे के आसपास अज्ञात चोर व्यापारी के घर में रखें लाखों की नगदी सहित सोने की जेवरात चोरी कर फरार हो गया।

चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर की भागता हुआ तस्वीर आसपास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इधर तड़के सुबह होते ही व्यापारी को घर से पैसा और सोने की जेवरात चोरी होने की आशंका हुई और मामले की जानकारी भटगांव थाना को दी। भटगांव थाना की टीम मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली और अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया ।
मामलें की गंभीरता को देखते हुये सारंगढ़ एसपी आशुतोष सिंह राणा और बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी सहित थाना प्रभारी राजेश साहू भी घटना स्थल पहुँचा और घटना को समझने का प्रयास करते हुये जाँच किया।

चोरी गई सोने की जेवरात और रकम को देखते हुए डॉगस्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट कि टीम को भी बुलाया गया और बारीकी से जाँच करवाया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी हुई कमरों का खोजबीन शुरू किया गया। तभी जेवरात की चोरी हुई कमरे में रखे पलंग के नीचे दो करोड़ छिहत्तर हज़ार चार सौ रुपए नकद बरामद हुआ। हालांकि बरामद हुआ नगदी को व्यापारी का पुत्र अपनी गाढ़ी कमाई से बचत कर रखे रहने की बात जरूर कह रहा हैं।

Rajnandgaon : खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में प्रवाहित हो रही विकास की धारा : छन्नी साहू

ऐसे में अब पुलिस की टीम बरामद हुई कैश की गिनती करवा कर सभी रकमों को जप्त कर सीज कर दिया गया है।
बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी की मानें तो सीज की गई रकम लगभग 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपये हैं जिन्हें विधिवत जप्त कर सीज कर लिया गया और चोरी की घटना सहित करोड़ो की कैश नगद बरामद की कार्यवाही में जुट गई हैं।

इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है और बड़े व्यापारियों के दिलों के धड़कनें तेज हो गई है।जांच के दौरान चोरी करने की सुराग़ का पता तो अभी तक नहीं चल पाया है। किन्तु बारामद हुए करोड़ों रुपए की गिनती करते समय किसी का भी आने जाने पर रोक लगा दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि फैंसी सामानों के विक्रेता के घर से जांच के दौरान मिले करोड़ों रुपए अपने कारोबार से इकट्ठा किया गया था। या फिर किसी अन्य माध्यम से करोड़ों रुपए इकट्ठा किया गया था इस पर आयकर विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा आगे की जांच करने बाद ही पता चल पायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU