Judo championship : गोदड़ीवाला भाटापारा में हुआ स्टेट कैडेट जूडो चैम्पियनशिप 2023-24 का आयोजन

Judo championship :

राजकुमार मल

Judo championship स्टेट कैडेट जूडो चैम्पियनशिप 2023-24

Judo championship भाटापारा– आज 23वी राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन गोदड़ीवाला भाटापारा मे हुआ।आज पूरा शहर खेलमय हो गया ।

दीप प्रज्जवलित कर खेल प्रारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ खेलभावना से खेलते हुए गरिमामय माहौल मे सम्पंन हुआ। खेल मे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 120 बच्चो ने खेल मे भाग लिया। जिसमें 16 बच्चो (8 बालक,8 बालिका ) का चयन हुआ।यह बच्चे आगामी 5 जुलाई से 10 जुलाई को होने वाले नेशनल गेम्स आई आई एस जे एस डब्ल्यू (तोरंगालु) कर्नाटक खेलने जाएंगे। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं उत्साहवर्धन हेतु उपस्थिति अतिथिगण द्वारा विजेता बच्चे व बच्चियों को गोल्ड सिल्वर कांस्य पदक के साथ साथ राज्य जूडो संघ का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

अतिथिगण -आशीष अरोरा  ( एस.डी.ओ.पी और पूर्व बालीबॉल इंडिया टीम के कप्तान ) राममूर्ति दीवान (तहसीलदार)  शम्भु सोनी ( छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के सचिव )  पी.किरण ( ब.बा.जिला जूडो संघ के सचिव ) अनिल रोचलानी अध्यक्ष (पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भाटापारा)  दयालदास गोविंदानी, इन्दर थारानी, (वरिष्ठ सदस्य पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भाटापारा)श्री रंजीत दावानी(अध्यक्ष,पोहा संघ) अनीश मेमन (रायपुर जूडो संघ के सचिव) श्री सुरेश गोदवानी  श्रीचंद भीरानी, श्री रहंदामल गेहाणी, नंदलाल तनवानी, मंगलानी.  किशोर सचदेव. गोविंद सहेता , सुरेश राव ( जिला जूडो संघ के कोच) डॉ विकास आडील ( ब.बा.जिला बॉक्सिंग संघके अध्यक्ष) कैलाश बालानी( बलौदा बाजार जिला हैपकीडो के संरक्षक और प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजर )  परमानन्द सचदेव,  ज्योति मोटवानी, सोनी छाबडीया, शकुन सचदेव, रीना खत्री,  शीतल आर्या,  कोमल थदवानी,  मीना छाबडीया, रीमा बत्रा (सिंधी महिला मंडल भाटापारा)..एवं समस्त पत्रकार बंधु शामिल हुए.. आशीष अरोरा (एस.डी.ओ.पी.) जी ने बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ,ये भी कहा इस प्रतियोगिता का आयोजन भाटापारा लिए गौरव की बात है मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही यहा आकर।राममूर्ति दीवान (तहसीलदार)  ने कहा “कडी मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते”…..
सभी नगरवासी प्रतियोगिता की प्रशंसा एवं सराहना कर रहेl

Lord Jagannath : 120 वर्ष पुरानी परंपरा का हो रहा निर्वहन, मंगलवार को भगवान जगन्नाथ पहुंचेगे अपने भक्तों को दर्शन देने उनके घर

आगामी नैशनल गेम्स के लिए जो छत्तीसगढ़ की टीम कर्नाटक जाएगी उसके कोच नगर के श्री सुरेश राव जी (बालक) का चयन हुआ है एवं (बालिका) टीम के लिए  पी.किरण का चयन हुआ है। यह भाटापारा नगर के लिए बहुत ही गौरव की बात हैं।
अंत मे सभीअतिथियों,सहयोगियों, गोदड़ीवाला धाम एवं अन्य सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU