Jharkhand जुमलेबाज और झूठ की गारंटी वाले सरकार के मुखिया है मोदी

Jharkhand

Jharkhand जुमलेबाज और झूठ की गारंटी वाले सरकार के मुखिया है मोदी

 

Jharkhand गिरिडीह !   झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि श्री मोदी जुमलेबाज और झूठ की गारंटी वाले सरकार के मुखिया है।


मुख्यमंत्री ने गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर कल्पना सोरेन के द्वारा नामांकन किए जाने के बाद पपरवाटांड़ स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से भाजपा द्वारा 400 पार का नारा लगाया जा रहा था, लेकिन दो चरण के मतदान के बाद अब श्री मोदी और भाजपा का उत्साह ठंडा पड़ता जा रहा है। इनका बस चलता तो ये 543 सीट में जीत का दावा कर देते। लेकिन दो चरण के मतदान के बाद अब भाजपा जान चुकी है उनका क्या होने वाला है।  मोदी जुमलेबाज और झूठ की गारंटी वाले सरकार के मुखिया है।


Jharkhand जनसभा को सम्बोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने अपने पति हेमंत सोरेन और ससुर शिबू सोरेन के नामों का जिक्र करते हुए कहा कि वह भाग्यशाली है कि झारखंड के एक आंदोलनकारी नेता की बहू है। क्योंकि गिरिडीह की धरती से शिबू सोरेन ने जो आंदोलन शुरू किया था, वो एक एक झाखंडियों के अस्मिता और वजूद से जुड़ा हुआ था। हेमंत सोरेन राज्य के युवा नेता है और भाजपा ने उन्हें जेल भेज दिया। ये राज्य के युवा कभी भूल नहीं सकते है। वहीं, दिशोम गुरु शिबु सोरेन ने जनता से इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

 

MP Breaking ‘प्रत्येक वोट जरूरी है’ पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता के लिए कल प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि


जनसभा को मंत्री बसंत सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। कल्पना सोरेने के अलावे गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा महतो व कोडरमा प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में तीनों प्रत्याशियों के अलावे दिशोम गुरु शिबु सोरेन, सीएम चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हफिजुल हसन, मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व राज्य सभा सदस्य महुआ मांझी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित इंडिया गंठबंधन के कई नेताओं ने शिरकत की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU