Japan airlines : जापान एयरलाइंस के विमान में आग लगने से हड़कंप, 400 यात्री सवार थे, आइये जानें फिर क्या हुआ

Japan airlines :

Japan airlines : टोक्यो में विमान में लगी आग, करीब 400 लोगों को बचाया

Japan airlines : टोक्यो !   जापान की राजधानी टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के विमान में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया है। चालक दल के सदस्य और यात्रियों सहित विमान में करीब 400 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जापानी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Japan airlines : एयरपोर्ट स्टाफ और फायर ब्रिगेड की ओर से आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। फायर ब्रिगेड के मुताबिक रनवे पर कोस्ट गार्ड विमान और यात्री विमान के बीच टक्कर हो गई थी। इस बीच जापान के परिवहन और पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि, मामले की तुरंत जांच की जाएगी।

Chief Minister Vishnu Dev Sai ट्रकचालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आम जनता को दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित करें कलेक्टर-एसपी- मुख्यमंत्री 
Japan airlines : तटरक्षक विमान और एक यात्री विमान के बीच टक्कर के बाद जापान एयरलाइंस के यात्री विमान में आग लग गई। इस यात्री विमान में करीब 400 लोग (यात्री और चालक दल के सदस्य) सवार थे। इसके बाद विमान को रोक दिया गया और चालक दल के सदस्यों और पायलटों समेत सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल विमान में लगी आग को बुझाने का काम जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU