Janta Dal United : महज दस साल में मोदी सरकार ने बनाया देश को 205 लाख करोड़ का कर्जदार

Janta Dal United :

Janta Dal United : महज दस साल में मोदी सरकार ने बनाया देश को 205 लाख करोड़ का कर्जदार

Janta Dal United :  पटना ! बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत आर्थिक नीतियों के दावे पर प्रहार करते हुए आज कहा कि देश के अबतक के इतिहास में मोदी सरकार ने महज दस साल के कार्यकाल में सबसे अधिक 205 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।

Janta Dal United :   रंजन ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर देश पर बढ़ते हुए कर्ज का जिक्र करते हुए लिखा है कि कर्ज लेकर घी पीने में मौजूदा केंद्र सरकार ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालात ऐसे हैं कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के इतिहास में सबसे अधिक कर्ज लेने वाले पीएम बन चुके हैं। उनकी कृपा से आज देश में जन्म लेने वाला बच्चा भी एक करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज में दबा हुआ है।

Janta Dal United :   जदयू महासचिव ने कहा कि अपनी गलत आर्थिक नीतियों से केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को किस तरह तहस-नहस कर दिया है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आजादी के बाद से देश के 14 प्रधानमंत्रियों ने कुल मिलाकर मात्र 55 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। लेकिन, मोदी सरकार ने सिर्फ पिछले 10 सालों में इसे लगभग चार गुना बढ़ाते हुए 205 लाख करोड़ कर्ज से अधिक कर दिया है। यानी मोदी सरकार में देश के कर्ज में 150 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गयी है।

रंजन ने लिखा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की इस भयावह स्थिति के बारे में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी भारत को आगाह किया है। आईएमएफ की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक देश की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि यदि ऐसी ही परिस्थितियां रहीं तो भारत का सरकारी ऋण मध्यम अवधि में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 100 फीसदी से भी ऊपर जा सकता है।

Film the goat life : दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार फिल्म द गोट लाइफ

इससे साफ़ है कि देश को चार ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का केंद्र सरकार का दावा सिर्फ एक छलावा है।
जदयू महासचिव ने कहा कि सरकार की इन गलतियों का खामियाजा आने वाले समय में आम आदमी को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सामान्य आदमी भी समझ सकता है कि हैसियत से अधिक कर्ज विनाश की तरफ ले जाता है लेकिन सरकार अभी भी चेतने को तैयार नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU