Janjgir Lok Sabha constituency : सक्ती के मतदाताओं का आभार प्रकट करने पहुंची भाजपा सांसद  कमलेश जागडे़, देखिये VIDEO

Janjgir Lok Sabha constituency :

Janjgir Lok Sabha constituency :   सांसद  कमलेश जागडे़ सक्ती नगर के मतदाताओं के बीच पहुंच कर आभार प्रकट किया वहीं संसद का नगर की महिला पुरुषों ने मुंह मीठा पुष्प गुच्छ आतिशबाजी कर स्वागत किया गया

 

 

Janjgir Lok Sabha constituency :  सक्ती !  जांजगीर लोकसभा नवनिर्वाचित भाजपा सांसद  कमलेश जांगड़े सक्ती नगर के मतदाताओं का आभार प्रकट करने पहुंची जहां सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास के जैत खंभ पर पूजा अर्चना कर अंबेडकर  के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नागरिकों का आभार प्रकट करने नगर के प्रत्येक वार्डों में पहुंचकर कहा आप लोगों ने मुझ पर विश्वास कर जो ऐतिहासिक जीत दिलाई है इसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करने पहुंची हूं .

 

 

आप सभी के सहयोग से मुझे जीत मिली है मैं आप लोगों की हर समस्याओं का निराकरण करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी शिक्षा रेलवे सहित क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता से समाधान करूंगी सासंद के नगर पहुंचने पर महिला पुरुष भाजपा कार्यकर्ताओं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मुंह मींठा आतिशबाजी पुष्पगुच्छ भेंट कर सासंद का स्वागत किया सांसद  कमलेश जांगडे़ ने कहा आज आप लोगों का प्यार और सम्मान पाकर में गदगद हो गई और आप सभी हमेशा इसी तरह मेरा सहयोग करते रहें .  किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर मुझे अवगत कराएं मेरे निवास आ सकते हैं सभी समस्याओं का समाधान करूंगी मैं आप सभी का आभार प्रकट करती हूं !   स्वागत करने वालों भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा संजय अग्रवाल सहित नगर के महिला पुरुष जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता बडी़ संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU