Janjgir-Champa भाजपा प्रत्याशी  कमलेश जांगड़े का नगर पंचायत राहौद से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत

Janjgir-Champa

Janjgir-Champa भाजपा प्रत्याशी  कमलेश जांगड़े का नगर पंचायत राहौद से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत

Janjgir-Champa जांजगीर-चांपा !   लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी  कमलेश जांगड़े ने कल चंद्रपुर से जनसंपर्क की शुरुआत की उसी क्रम में आज पामगढ़ विधानसभा के नगर पंचायत राहौद से जनसंपर्क की शुरुआत की । राहौद पहुंचने पर मंडल, जिला सहित पार्षदों के नेतृत्व में बस स्टैंड में  कमलेश जांगड़े का भव्य स्वागत किया गया।

इसके पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा सह संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योजनाओं को विस्तार से बताया तथा उपस्थित माता बहनों को आज मिलने वाले महतारी वंदन योजना से तहत प्राप्त होने वाली राशि की बधाई दी।

Child Marriage Free India Campaign बस्तर से भी उठी बाल विवाह रोकने की आवाज

सांसद प्रत्याशी  कमलेश जांगड़े ने राहौद में उपस्थित सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को भव्य स्वागत हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आशीर्वाद रूपी वोट देकर जांजगीर-चांपा लोकसभा में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाकर नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने तथा नरेन्द्र मोदी के अबकी बार 400 पार को अपील को साकार करें ताकि देश के उन्नति एवं विकास में महत्वपूर्ण फैसले लेने में कोई बाधा ना आएं।इस अवसर पर संतोष लहरे, धनंजय सिंह ठाकुर, चंद्रकांत तिवारी,दरसराम पटेल,व्यास वर्मा,शरद शर्मा, संतोष यादव,मनोहर शास्त्री,ऋषभ योगी, रामकुमार साहू, धीरेन्द्र योगी, राजकुमार यादव,रामचरण अनंत,विमल मनहर, श्रीमती आरती योगी,गंगाराम टंडन,अन्नू राठौर, अरविंद भेड़पाल, शैलेश जांगड़े सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU