Jammu and Kashmir News किश्तवाड़ में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी सूमो , 8 लोगों की मौत

Jammu and Kashmir News जम्मू। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़े सडक़ हादसे की खबर है। यहां एक सूमो के सडक़ से फिसलकर एक गहरी खाई में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए।
अधिकारियों ने को बताया कि सूमो चिंगाम से सवारियों को लेकर चतरू जा रहा था तभी दोपहर करीब सवा तीन बजे बोंडा गांव के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया।
Jammu and Kashmir News उन्होंने बताया कि पहाड़ी सडक़ से सूमो के खाई में गिरने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स एवं स्थानीय निवासियों के बचाव दल फौरन हरकत में आए। अधिकारियों के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

JK Terrorists : सुरक्षाबलों ने मार गिराए लश्कर के तीन आतंकवादी
Jammu and Kashmir News अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत भट मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी। पूर्व मंत्री जीएम सरूरी ने भी हादसे में जान हानि पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की मांग की है।
