Rain सुकमा जिले में लगातार बारिश के चलते कच्चे मकान हो रहे जमीदोष

Rain

कृष्णा नायक दोरनापाल

Rain जल्द मुआवजा राशि दिलवाने की बात

Rain दोरनापाल ! सुकमा जिले के ज्यादातर इलाकों में बारिश का प्रभाव देखने को मिल रहा है और बारिश के प्रभाव से जहां अंदरूनी इलाके प्रभावित हैं Rain वहीं सड़कों से जुड़े इलाकों में भी कच्चे मकानो पर खतरा मंडराने लगा है। बुधवार की रात दोरनापाल के वार्ड क्रमांक 07 में जानकी चंद्राकर और वार्ड क्रमांक 14 में ललिता नायक के कच्चे मकान का दीवार डाह गया !

also read : Naxal नक्सल प्रभावित क्षे़त्रों में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाये जाने की नयी रूपरेखा पर चर्चा

Rain हालांकि अच्छी बात यह रही कि उस दौरान दोनो घरों के कमरो में कोई भी नहीं था मामले की जानकारी मिलते ही वार्ड 07 की पार्षद पुष्पलता भदौरिया, और वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद मड़कम पोदिये, Rain दोनों ही पार्षद मौके पर आपने आपने वार्ड पहुंची और हालात का जायजा लेकर इसकी जानकारी स्थानीय पटवारी को दी और जल्द मुआवजा राशि दिलवाने की बात कहीं।

also read : https://jandhara24.com/news/106303/the-problems-of-agriculture-and-irrigation-of-vegetables-ended-for-the-salvation-of-the-farmers-due-to-the-narva-scheme-o

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU