Jai Bajrang Sena देश हो चुका है राममय,गांव–गांव में करेगें सुंदरकांड का पाठ : जय बजरंग सेना

Jai Bajrang Sena

Jai Bajrang Sena देश हो चुका है राममय,गांव–गांव में करेगें सुंदरकांड का पाठ : जय बजरंग सेना

 

 

Jai Bajrang Sena कोरिया। धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था जय बजरंग सेना द्वारा हिंदु जागरण के अपने आभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है । जय बंजरग सेना की कोरिया इकाई द्वारा अलग अलग गावों के मंदिरों में एवम् श्रद्धालुजनों के निवास पर सुंदरकांड के पाठ का अयोजन लगातार किया जा रहा है ।

Jai Bajrang Sena इसी तारतम्य में गत दिवस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव राजवाड़े के निवास पर अखंड रामायण एवम् सुंदरकांड का पाठ किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था के संरक्षक एवं लोकप्रिय नेता देवेन्द्र तिवारी के द्वारा श्री राम दरबार एवं श्री हनुमान जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलन करके किया गया ।

तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री राजवाड़े द्वारा जय बजरंग सेना के नवीन दायित्ववान पदाधिकारियों की घोषणा की गई। संरक्षक श्री तिवारी द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त कार्यकर्ताओं एवं श्री राम भक्तों का भगवा गमछे के साथ स्वागत किया गया ।

अपने उद्बोधन में सभी रामभक्तो को संबोधित करते हुए  तिवारी ने कहा कि रामचरित मानस सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है अपितु यह एक जीवन प्रबंधन का ग्रंथ है , जिसमें भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी जोकि इस जीवन प्रबंधन विषय के महागुरू है , उन्होंने अपने जीवन को जी कर बताया है कि किस प्रकार सभी सिद्धियों , अतुलित बलों के स्वामी होने के बावजूद विवेक का नियंत्रण समस्त इन्द्रियों पर किया जाए और जीवन को प्रभु की सेवा चरणों में समर्पित कर दीया जाए । रामायण सिर्फ एक धार्मिक घटना नहीं है यह मानव के महामानव हो जाने की यात्रा है ।

Jai Bajrang Sena  उन्होंने पुनः हिंदू जागरण के अपने संगठन के उद्देश्यों को दोहराते हुए सभी रामभक्तो से अपील की कि इस पुनीत कार्य में लगातार संलग्न रहें। इसके बाद सभी ने मिलकर सुंदरकांड का पाठ किया तथा जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण को राममय बना दिया कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव राजवाड़े ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रदर्शन किया कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात समस्त श्रद्धालुओं को भोग भंडारा का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जय बजरंग सेना के पदाधिकारियों श्री देवेन्द्र तिवारी जी (प्रदेश संरक्षक ) , सुखदेव राजवाड़े (प्रदेश अध्यक्ष)
विमल चन्द्र चेरवा( प्रदेश उपाध्यक्ष) , रामआधार यादव (प्रदेश अध्यक्ष युवा), मयंक राठौर (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा )

 

Senior Congress leader Priyanka Gandhi यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो तीस लाख सरकारी पद भरेगी और नकल रोकने बनेगा सख्त कानून

शारदा गुप्ता ( प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा ) , सुशील यादव ( जिला प्रभारी कोरिया) , भरत यादव ( जिला मंत्री युवा)
संतोष यादव ( जिला मंत्री युवा) ,सत्येन्द्र यादव( जिला उपाध्यक्ष युवा) , श्रीमती रमावती राजवाडे ( जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा) ,पूर्णिमा दास (जिला सचिव महिला मो० ) सत्येन्द्र राजवाडे (जिला महामंत्री), मनोज सोनवानी जी (जिला संयुक्त सचिव ), श्रवण यादव(जिला कार्यकारणी सदस्य ), प्रह्लाद राजवाड़े, (जिला कोषाध्यक्ष ) ,जय चक्रधारी (जिला कार्यकारिणी सदस्य)सहित समस्त कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU