Jagdalpur latest news मजाकिया अंदाज में लखमा ने कहा- मैं तो बेटा के लिए बहु तलाशने गया था, लेकिन पार्टी ने मुझे ही सौंप दी दुल्हन

Jagdalpur latest news

Jagdalpur latest news मैं अपने बेटे के लिए टिकट मांगने गया था, पार्टी ने मुझे ही सौंप दी – कवासी लखमा

Jagdalpur latest news जगदलपुर। कांग्रेस नेता कवासी लखमा अक्सर अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उनका बयान चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से जगदलपुर के लालबाग मैदान में नामांकन सभा का आयोजन किया था। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने बेहद मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं तो मेरे बेटा के लिए बहु तलाशने गया था, लेकिन पार्टी ने मुझे ही दुल्हन सौंप दी। लखमा के इस बयान के बाद सभा में ठहाके लगाने लगे।

मैं तब भी बोल रहा था, मेरे बेटे को टिकट दो। मैं अपने बेटे के लिए डोकी (दुल्हन) मांगने गया, डोकी मुझे सौंप दियाज्बस्तर में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के इस बयान पर मौजूद लोग और मंच पर बैठे नेता पेट पकड़-पकडक़र हंसे। दरअसल कवासी लखमा के भाषण का अनूठा अंदाज है। वो जब मंत्री थे, तो भी अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहते थे। अब एक बार बतौर प्रत्याशी जब वो चुनाव मैदान में हैं, तो भी उनका बयान काफी चर्चाओं में है।

 

 Raipur Politics ईवीएम पर दोष देना अनुचित – टंकराम वर्मा

Jagdalpur latest news  कांग्रेस पार्टी की तरफ से कवासी लखमा ने बुधवार को नामांकन किया। नामांकन के पूर्व उन्होंने जगदलपुर के लालबाग मैदान में पार्टी के शीर्ष नेताों के साथ नामांकन सभा का आयोजन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए कवासी लखमा ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पार्टी का सबसे बड़ा नेता बताया। दीपक बैज का टिकट कटने से उनके समर्थक नाराज बताए जा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU