Jagdalpur Latest News : जोन स्तरीय टीएलएम मेला अलनार में सम्पन्न

Jagdalpur Latest News :

Jagdalpur Latest News : जोन स्तरीय टीएलएम मेला अलनार में सम्पन्न

 

Jagdalpur Latest News : जगदलपुर। बच्चों में वैज्ञानिक अभिप्रेरणा के लिए छग सरकार की महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चे शामिल हुए। साथ ही प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के शिक्षक गणित एवं विज्ञान टीएलएम के साथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

विद्यालयों में किए जाने वाले नवाचार को मेले में साझा किया गया। इस प्रकार का कार्यक्रम बच्चों के विज्ञान अभिरुचि के प्रेरणा के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के संयोजक चारों संकुल केंद्र के समन्वयक भूपेश पानीग्राही , सरोज सेठिया, रमेश सोनी , रुधिर जोशी रहे। पी जी राव, सुखबीर सिंह नेगी ,सतीश शर्मा मनीष अहीर मुख्य निर्णायक थे।

Assembly elections 2023 : निर्वाचन संबंधित कलेक्टर ने किया रैपिड रिस्पांस मैकेनिज्म समिति का गठन

 

Jagdalpur Latest News : राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक की महेश सेठिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें गणित और विज्ञान के नए मॉडल बनाने को प्रेरित किया। मेगा क्लस्टर से चयनित माडल का प्रदर्शन विकासखंड स्तर पर किया जाएगा। मिडिल स्कूल गणित टीएलएम में प्रथम इमरान खान पुमाशा बड़े मुरमा, विज्ञान टीएम प्रथम प्रेम नायक बड़े कव्वाली, विज्ञान प्रश्न मंच प्रथम प्रतिभा दुखी बड़े मुरमा,प्राथमिक शाला गणित टीएलएम में प्रथम राज प्रताप मिंज, प्राशा चिलकुटी, विज्ञान टीएलएम में प्रथम राजेश कुमार प्राशा बुरकली , विज्ञान प्रश्न मंच प्रथम जनक राम प्राशा बड़े कव्वाली रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश शर्मा ने किया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU