Islamabad latest news 27 लाख नागरिकों का डेटा चोरी होने की पुष्टि

Islamabad latest news

Islamabad latest news पाक जांचकर्ताओं ने की 27 लाख नागरिकों का डेटा चोरी होने की पुष्टि

 

Islamabad latest news इस्लामाबाद !  पाकिस्तान में संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (नादरा) से 27 लाख लोगों के डेटा चोरी होने की रिपोर्ट बुधवार को आंतरिक मंत्रालय के समक्ष पेश की।
जियो न्यूज के प्रसारक ने यह जानकारी दी।


Islamabad latest news  जियो न्यूज ने बताया जेआईटी ने अपनी जांच में पाया कि इन डेटा की चोरियां 2019 से
2023 के बीच की गयीं थी। सूत्रों के मुताबिक डेटा चोरी मुल्तान, कराची और पेशावर शहरों में नादरा कार्यालयों में हुयी है।


जांचकर्ताओं ने डेटा चोरी के संबंध में जांच करते हुये पाया कि डेटा को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई भेज़ा जा रहा था। जेआईटी रिपोर्ट ने संकेत दिया कि इस बात के सबूत हैं कि डेटा कथित तौर पर अर्जेंटीना और रोमानिया में बेचे गये थे। इसने नादरा के उन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी सिफारिश की जिनकी लापरवाही के कारण डेटा चोरी हुये।

 

Himachal Pradesh हिमाचल में युवक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार


Islamabad latest news  जेआईटी का नेतृत्व पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के साइबर अपराध विभाग के निदेशक ने किया। इसमें आंतरिक मंत्रालय, दूरसंचार प्राधिकरण और सैन्य खुफिया के अधिकारी भी शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU