Iranian model एनिमल में जमाल कुडू गाने में दिखने वाली हसीना ईरानी मॉडल और डांसर हैं तन्नाज दावोदी

Iranian model

Iranian model Iranian model एनिमल में जमाल कुडू गाने में दिखने वाली हसीना ईरानी मॉडल और डांसर हैं तन्नाज दावोदी

Iranian model जमाल कुडू गाने में जहां बॉबी देओल ने अपने अंदाज से खूब लाइमलाइट बंटोरी तो वहीं खूबसूरत सी स्माइल वाली इस लडक़ी के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. चलिए बताते हैं ये लडक़ी कौन है और इस गाने ने कैसे उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. एनिमल फिल्म ही नहीं बल्कि इसके गाने भी इस वक्त खूब चर्चा में हैं और सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाया है बॉबी देओल की एंट्री वाला गाना ‘जमाल कुडू’.

Iranian model  गाना काफी यूनिक है और उससे भी यूनिक है बॉबी देओल का इसमें डांस. लेकिन इस गाने में को गाती हुई लडक़ी भी इस वक्त खूब लाइमलाइट में है. गाने जमाल कुडू से वायरल हुई इस लडक़ी का नाम है तन्नाज दावोदी. जो ईरान की मॉडल और एक डांसर हैं. महज 26 साल की तन्नाज यूं तो पहले भी कई गानों और सेलेब्स के साथ परफॉर्म करती दिख चुकी हैं लेकिन जमाल कुडू ने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया है.

अब हर जगह इनके चर्चे भी खूब हो रहे हैं. वरुण धवन, नोरा फतेही, जॉन अब्राहम से लेकर सनी लियोन तक के साथ तन्नाज ने स्टेज शेयर किया है वो अक्सर इनके साथ बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आई हैं. लेकिन एक गाने ने उनकी किस्मत ही बदलकर रख दी है. तन्नाज गाने में भी एक सिंगर के तौर पर दिख रही हैं जो जमाल कुडू गाना गा रही हैं.

CG Breaking : अमरटापू धाम मेले के लिए हर वर्ष दी जाएगी 10 लाख रूपए  की राशि : मुख्यमंत्री साय, देखिये VIDEO

Iranian model  ये गाना एनिमल फिल्म में बॉबी देओल की तीसरी शादी के दौरान बजता है और ये ही एक्टर की एंट्री सीन है. वहीं जब से ये गाना यूट्यूब पर आया है तब से तन्नाज की फैन फोलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ चुकी है. इंस्टाग्राम पर तेजी से तन्नाज दावोदी के फोलोअर्स बढ़े हैं.

 

रिपोर्ट्स की माने तो एनिमल फिल्म का ये गाना रिलीज होने से पहले तन्नाज के मुश्किल से 10 हजार फोलोअर्स थे 2 हफ्तों के भीतर उनके इंस्टाग्राम फोलोअर्स की संख्या 2.6 लाख तक पहुंच गई है. इस एक गाने की बदौलत आज तन्नाज दावोदी जो अब तक खूब मेहनत करने के बावजूद गुमनामी में गुम थीं वो रातों रात किसी स्टार से कम नहीं रहीं. अब उन्हें जमाल कुडू गर्ल के नाम से जाना जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU