इप्टा (IPTA) बिलासपुर ने नवीनतम नाटक “जामुन का पेड़” की प्रस्तुति दी

इप्टा ( IPTA) बिलासपुर ने नवीनतम नाटक “जामुन का पेड़” की प्रस्तुति दी

 

बिलासपुर। IPTA बिलासपुर की नवीनतम प्रस्तुति नाटक “जामुन का पेड़” आज महाराष्ट्र मंडल बिलासपुर के तत्वावधान में किया गया। सुप्रसिद्ध रचनाकार कृष्ण चंदर की कहानी पर आधारित इस नाटक का नाट्य रूपांतरण इप्टा बिलासपुर द्वारा किया गया तथा निर्देशन इप्टा बिलासपुर के वरिष्ठ सदस्य मोबिन अहमद ने किया। सरकारी व्यवस्था पर व्यंग्य करता यह नाटक वर्तमान समाजिक और राजनीतिक स्थिति पर भी प्रहार करता है जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिली।
नाटक में IPTA बिलासपुर के पुराने एवं नवोदित कलाकारों ने अपने सधे हुये अभिनय से दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। नाटक में विभिन्न भूमिकाओं में वैभव त्रिवेदी,अमित कुमार,लीलाधर भांगे, भुवनेश्वर महंत, जितेन्द्र पांडेय, दिनेश पांडेय, नेहा कश्यप, रत्ना मिश्रा,साक्षी शर्मा, धनश्याम सिंह, संदीप नायक, सचिन शर्मा,राजेश वस्त्रकार थें। संगीत सरजू साहू, बजरंग भोई एवं राम सहाय निषाद ने दिया तथा गायन मेंमोबिन अहमद,रत्ना मिश्रा,साक्षी शर्मा और नेहा कश्यप रहे।मंच सज्जा लीलाधर भांगे,मनी बर्मन और प्रियव्रत कुर्रे ने किया।गट्टा बिलासपुर के इस नाटक कें मंचन में मधुकर गोरख ,अरूण दाभड़कर आशुतोष त्रिवेदी उदय दाभड़कर ने विशेष योगदान दिया। इप्टा बिलासपुर द्वारा नाटक प्रदर्शन का अवसर एवं मंच प्रदान करने हेतु महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मोहनदेव पुजारी एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU